टीकाकरण के संबंधित जानकारी देते हुए अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष गोस्वामी ने बताया कि खाचरौद जनपद पंचायत अंतर्गत नागदा अनुभाग की 63 ग्राम पंचायतों में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभी तक 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के चिन्हित 30329 ग्रामीणजनों में से 8341 को टीका लगाया जा चुका है। इसी प्रकार 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 50061 में से 575 लोगों को टीका लगाया गया है।
श्री गोस्वामी ने बताया कि ग्राम पंचायत पिपलिया सारंग में सबसे अधिक 525 में से 380 लोगों को टीके लगाऐ गऐ हैं। इसी प्रकार 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में भी उक्त ग्राम पंचायत में 772 में से 150 युवाओं को टीका लगा दिया गया है। इसी प्रकार सबसे कम टीके ग्राम पंचायत धुमाहेडा में लगे हैं जिसमें 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वाले 410 ग्रामीणों में से 2 तथा 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग वाले 662 में से एक केा भी टीका नहीं लग पाया है। एसडीएम ने बताया कि सतत टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है तथा ग्रामीण क्षेत्र में मोबाईल वेन के माध्यम से भी टीकारण किया जा रहा है।
श्री गोस्वामी ने कहा कि तिसरी लहर के पूर्व ही हमें ज्यादा से ज्यादा क्षेत्र के नागरिकों को वैक्सीनेशन करने हेतु प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि जिस पंचायत में 100 प्रतिशत टीकाकरण होगा वहाॅं कार्यरत सचिव, आशा कार्यकर्ता एवं अन्य पदाधिकारियों को पुरस्कृत भी किया जाऐगा। एसडीएम ने कहा कि शहरी क्षेत्र में फ्रंट लाईन कार्यकर्ताओं जिसमें दुकान संचालक, सब्जी व्यवसायी, गैस एजेंसी संचालक आदि को पहले टीके लगाऐ जा रहे हैं। बैठक में ब्लाॅक मेडिकल आॅफिसर डाॅ. कमल सोलंकी, महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी मुकेश वर्मा, खाद्य अधिकारी श्री दायमा के अलावा शिक्षा विभाग एवं नपा के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
बाॅक्स
एसडीएम श्री गोस्वामी ने बताया कि गुरूवार को 18 से अधिक आयुवर्ग के टीकाकरण हेतु 4 केन्द्रों के लिए 800 को-वैक्सीन के टीके प्रापत हो रहे है। प्रत्येक केन्द्र पर 200 टीके लगाऐ जाऐंगे। इसी प्रकार उन्हेल केन्द्र पर भी 200 टीके लगाऐ जाऐंगे।
Post a Comment