Nagda(mpnews24)। पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्रसिंह गुर्जर ठिकाना मोकडी के बड़े भाई के सपुत्र नरेंद्रसिंह गुर्जर उम्र 35 वर्ष का मंगलवार प्रातः अकस्मात निधन हो गया। गुर्जर परिवार में हुए इस वज्रपात पर विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने गहरा दुःख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रृद्धांजली दी। इस दौरान रामलाल मुकाती धारासिंह सुरेल, बाबू बागेडी नमित वनवट, अनिल भरावा, चम्पालाल चैधरी, नागेश्वर पाटीदार, गजेंद्रसिंह चैहान, विरम सोमचीड़ी, निज सचिव स्वरूप नारायण चतुर्वेदी ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
Post a Comment