नागदा - पाॅंच वर्ष में तीन ग्रामों में एक भी हितग्राही को नहीं मिला प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास का लाभ



Nagda(mpnews24)।  वर्ष 2016-17 से इंदिरा आवास योजना का नाम बदलकर प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना कर दिए जाने के बाद ग्रामीण क्षेत्र में आवासविहिन, कच्चे मकान व एक कमरे वाले हितग्राहीयों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत मकान निर्माण हेतु एक लाख बीस हजार की आर्थिक सहायता प्रदान करने का निर्णय लेकर 2022 तक सभी आवासविहिन हितग्राहीयों व कच्चे मकान वालों को पक्की छत बनाने की घोषणा प्रधानमंत्री व सरकार ने की थी। हितग्राहीयों का चयन वर्ष 2011 की जनगणना व सामाजिक एवं आर्थिक गणना के आधार पर माना गया था। जिसके कारण किसी ग्राम में 100 से अधिक आवास स्वीकृत किये गये व कई ग्राम में एक भी आवास अभी तक स्वीकृत नहीं हुए है।

ग्राम रतन्याखेडी के पूर्व सरपंच अर्जुनसिंह पंवार ने बताया कि ग्राम पंचायत ने कई बार जनपद व जिला पंचायत द्वारा आवासविहिन हितग्राहीयों की सूची पोर्टल पर अपलोड की है। लेकिन एक भी हितग्राही को वर्ष 2016-17 से 2020-21 तक पांच साल में आवास निर्माण स्वीकृत नहीं हुई है।

श्री पंवार ने बताया कि ग्राम रतन्याखेडी, जलोदिया जागीर, खजुरिया, बनबनी, डाबरी सहित करीब बारह ग्राम के हितग्राही पांच वर्ष से आवास निर्माण की राह देख रहे हैं व हर बरसात के पूर्व पुनः खपरेल को ठीक कर या बरसादी लाकर वर्षा ऋतु को इस आशा के साथ निकाल रहे हैं कि बरसात बाद इस बार निश्चित उन्हें आवास योजना का लाभ मिल जावेगा। पंवार ने 2021-22 में अब तक वंचित ग्रामों को प्राथमिकता देने का आग्रह जिला पंचायत व विधायक से किया है।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget