ग्राम रतन्याखेडी के पूर्व सरपंच अर्जुनसिंह पंवार ने बताया कि ग्राम पंचायत ने कई बार जनपद व जिला पंचायत द्वारा आवासविहिन हितग्राहीयों की सूची पोर्टल पर अपलोड की है। लेकिन एक भी हितग्राही को वर्ष 2016-17 से 2020-21 तक पांच साल में आवास निर्माण स्वीकृत नहीं हुई है।
श्री पंवार ने बताया कि ग्राम रतन्याखेडी, जलोदिया जागीर, खजुरिया, बनबनी, डाबरी सहित करीब बारह ग्राम के हितग्राही पांच वर्ष से आवास निर्माण की राह देख रहे हैं व हर बरसात के पूर्व पुनः खपरेल को ठीक कर या बरसादी लाकर वर्षा ऋतु को इस आशा के साथ निकाल रहे हैं कि बरसात बाद इस बार निश्चित उन्हें आवास योजना का लाभ मिल जावेगा। पंवार ने 2021-22 में अब तक वंचित ग्रामों को प्राथमिकता देने का आग्रह जिला पंचायत व विधायक से किया है।
Post a Comment