विद्यार्थीयों की सुविधा हेतु प्रदान करेंगे सहयोग
उक्त जानकारी देते हुए विधायक श्री गुर्जर ने बताया कि वर्तमान में कोरोना काल के कारण शासन द्वारा ओपन बुक परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत विद्यार्थी को किसी भी आॅनलाईन सेंटर पर जाकर प्रश्न पत्र एवं प्रवेश पत्र निकलवाकर बाजार से उत्तर पुस्तिका खरीदकर प्रश्न पत्र हल करना होता है तथा लगभग 5 दिन तक महाविद्यालय में जाकर जमा करना होता है। चुंकि प्रत्येक कक्षा के विद्यार्थी को कम से कम 5 प्रश्न पत्र एवं उतने ही प्रवेश पत्र हर बार आॅनलाईन सेंटर पर जाकर निकलवाने पडते है जिससे विद्यार्थियों को धन एवं समय का काफी व्यय उठाना पडता है।
नागदा-खाचरौद के कार्यालयों पर उपलब्ध होगी सामग्री
श्री गुर्जर ने बताया कि विद्यार्थियों की समस्या को देखते हुए हमारे द्वारा विधायक कार्यालय नागदा एवं खाचरौद पर निःशुल्क आॅनलाईन सेंटर स्थापित किया गया है जिससे विद्यार्थी को उसके सभी प्रश्न पत्र, प्रवेश पत्र एवं लिखने हेतू उत्तर पुस्तिकाओं का निःशुल्क वितरण किया जाएगा जिससे विद्यार्थियों को काफी सुविधा होगी।
श्री गुर्जर ने विद्यार्थियों एवं उनके अभीभावको से अनुरोध किया है कि सभी अपने प्रश्न पत्र, प्रवेश पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाओं को प्राप्त करने के लिए नागदा में विधायक निवास 4, रामसहाय मार्ग एवं खाचरौद में विधायक कार्यालय, केनरा बैंक के उपर प्राप्त कर सकते है।
इन नम्बरों पर कर सकते हैं संपर्क
विद्यार्थी एवं उनके अभीभावकों को किसी प्रकार की जानकारी के लिए वह कार्यालयीन नम्बर नागदा के 07366-245776, 244316, खाचरौद के 07366-231001 पर सम्पर्क कर सकते है।
विद्यार्थी एवं उनके अभीभावकों को किसी प्रकार की जानकारी के लिए वह कार्यालयीन नम्बर नागदा के 07366-245776, 244316, खाचरौद के 07366-231001 पर सम्पर्क कर सकते है।
Post a Comment