नागदा - कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु स्नेह में दिव्यांगजनों का कोविड-19 विशेष टीकाकरण शिविर संपन्न



Nagda(mpnews24)।  दिव्यांगता के क्षेत्र में देश की सर्वश्रेष्ठ संस्था के रूप में सम्मानित एवं लायंस आफ नागदा की स्थायी परियोजना संस्था स्नेह एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में दिव्यांगजनों को कोरोना से बचाव के लिए दृतीय चरण में विशेष टीकाकरण शिविर स्नेह में संपन्न हुआ।

स्नेह के संस्थापक पंकज मारू ने बताया की कोविड-19 टीकाकरण के महाअभियान अंतगर्त शासन द्वारा दिव्यांगजनों के लिए विशेष टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। टीकाकरण कार्यक्रम में दिव्यांगजन अधिक संख्या में हिस्सा ले इस हेतु संस्था स्नेह एवं वॉईस ऑफ़ सेप के संयुक्त तत्वावधान में वेक्सिनेशन करवाने वाले 500 दिव्यांगजनों को 750 रूपये मुल्य की राशन किट जिसमें चावल, आटा, मूंग-तुवर दाल, चाय पत्ती, शक्कर, तेल, साबुन सहित फेस मास्क का वितरण भी किया जा रहा है। संस्था की इस पहल से नागदा एवं आसपास के ग्रामीण अंचलों के दिव्यांगजन टीकाकरण शिविर में बड़ी संख्या में शामिल होकर टीकाकरण करवा रहे है।

शिविर का शुभारंभ अनुविभागी अधिकारी आशुतोष गोस्वामी एवं नगर पुलिस अधीक्षक मनोज रत्नाकर द्वारा कर टीका लगवाने वाले दिव्यांगजनों को राशन किट का वितरण किया। गौरतलब है की शिविर में दिव्यांगजनों की सुगम्यता को विशेष ध्यान में रखते हुए अतिगंभीर श्रेणी के दिव्यांगजनों को ऑनस्पॉट वेक्सिनेशन किया गया। इस अवसर पर स्नेह के विनयराज शर्मा, उपनिदेशक महेशचन्द्र राठौड़, परियोजना अधिकारी विप्लव चौहान, स्वास्थ्य विभाग के नितेश उपाध्याय, नगर पालिका नागदा के ललित पंथी, डॉ. विजेन्द्र सिंह डोडिया, मनीष जोनवाल, रमेश सिलावट, सुनील गौतम, रंजीता तंवर, चन्दन सिंह, पूजा खेरवार, गुडिया शर्मा, दिनेश दस्लानिया आदि का विशेष सहयोग रहा।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget