नागदा - अब जीवन रक्षक एम्बुलेंस के अभाव में नहीं जाऐगी किसी नागरिक की जान, विधायक गुर्जर ने 35 लाख की एम्बुलेंस नागदा-खाचरौद को समर्पित की गंभीर बिमारी से पिडित एवं दुर्घटनाग्रस्त मरीजों के लिए होगी आवश्यक साबित, जिले में प्रथम



Nagda(mpnews24) । कोरोना बिमारी एवं गंभीर दुर्घटना हार्ट अटैक आदि जैसी मेडिकल इमरजेंसी के दौरान जीवन की रक्षा के लिए एक-एक क्षण कीमती होता है यदि उचित प्रबंध हो तो पिडित व्यक्ति को बचाया जा सकता है। कोरोना की संभावित तीसरी लहर एवं गंभीर मरीजों को तत्काल उपचार प्राप्त हो इसी बात को ध्यान में रखते हुए अत्याधुनिक वेन्टीलेटर युक्त एम्बुलेन्स नागदा-खाचरौद क्षेत्र के नागरिकों के लिए समर्पित की जा रही है।

35 लाख की विधायक निधि से प्रदत्त की एम्बुलेंस
यह बात 35 लाख रूपये की विधायक निधि से निर्मित भारत रत्न राजीव गांधीजी की स्मृति में वेंटिलेटर, सक्शन मशीन, हाईलो ऑक्सीजन जैसी सुविधाओं से युक्त एम्बुलेंस का लोकार्पण कर सिविल हॉस्पिटल नागदा एवं खाचरौद प्रबंधन को सौपते हुए विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने कही।

चिकित्सकों ने किया कोरोना संक्रमण के दौरान बेहतरीन काम
श्री गुर्जर ने कहा कि मैं प्रशासन एवं चिकित्सकों की टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहता हुं  उन्होने अपनी परवाह न करते हुए लगातार क्षैत्र की सुरक्षा के लिए काम किया। उन्हांेंने कहा कि मेरी बाबा महाकांल से प्रार्थना है कोरोना की तीसरी लहर न आये हम सब सुरक्षित रहे और अगर आए तो हम सब उससे लडने के लिए सक्षम रहे।

आधुनिक उपकरणों से चिकित्सकों के कार्य की क्षमता भी बढेगी
श्री गुर्जर ने कहा कि हमारे पास डॉक्टरों की आधुनिक टीम है पर यदि हम इनको साधन ही उपलब्ध नही करा पाएगें तो वह भी क्या कर पाएगें ऐसे में हमारा व शासन का पहला कर्तव्य है कि उनको सब व्यवस्था जुटाकर दें जिससे की चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मी क्षेत्र के नागरिकों की सुरक्षा के लिए काम कर सके और यदि साधन ही नही होगें तो वो भी असहाय महसूस करेगें, इसलिए हमने 1 करोड 70 लाख रूपये की राशि से 5 आईसीयू बेड खाचरौद, 10 आईसीयू बेड बीमा हॉस्पीटल नागदा में दिए है। साथ ही दुसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी को सभी ने महसुस किया है। जिसको दृष्टिगत रखते हुए 400 ऑक्सीजन सिलेण्डर एवं लोमीटर नागदा-खाचरौद शहर की प्रत्येक आंगनवाडी एवं क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों को उपलब्ध करवाऐ जा रहे है। उन्होंने कहा कि हम चाहते है कि क्षेत्र के नागरिकों को उपचार हेतु अन्य स्थानों पर जाना न पडे और सब सुविधा यहॉं उपलब्ध हो। ऐसी व्यवस्था करने का हम लगातार प्रयास कर रहे है।

एसडीएम ने दिया विधायक गुर्जर को धन्यवाद
अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष गोस्वामी ने एडवांस लाईफ सपोर्ट एम्बुलेंस क्षेत्र के नागरिकों की सुविधा हेतु प्रदान करने पर प्रशासन की और से विधायक श्री गुर्जर अभिनन्दन करते हुए कहा कि एम्बुलेंस में काफी अत्याधुनिक मशीने लगी हुई है जिसमें मल्टी स्ट्रेचर भी लगा हुआ है जिसकी कमी कोविड की पहली एवं दुसरी लहर में महसुस की गई थी। श्री गोस्वामी ने कहा कि यह एम्बुलेंस आईसीयू ऑन व्हील चलता फिरता आईसीयू है जिससे कई बेशकिमती मानवीय जीवन को बचाया जा सकता है।

इन्होंने भी किया संबोधित
कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध स्वामी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक मनोज रत्नाकर, थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. कमल सोलंकी, मेडिकल ऑफिसर डॉ. विनोद लाहिरी, डॉ. विद्या लाहिरी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता बाबुलाल गुर्जर, शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल आदि मंचासीन थे। कार्यक्रम का संचालन कोविड नोडल अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. संजीव कुमरावत ने किया।

इन सुविधाओं से सुसज्जीत है नवीन एम्बुलेंस
एम्बुलेंस का निर्माण करने वाली कम्पनी के अतुल बन्वातिकर ने इसकी उपयोगिता बताते हुए कहा कि अत्याधुनिक वेंटीलेटर युक्त एम्बुलेंस जीवन रक्षक एम्बुलेंस होकर संभाग एवं जिले की पहली अत्याधुनिक एंबुलेंस है जो नागदा को मिली है। इसमें आधुनिक मल्टी स्ट्रेचर है जिससे मरीज को उतारने एवं चढ़ाने मे आसानी रहती है। लो आक्सीजन सामान्य मरीज के लिये एवं हाई-लो आक्जीसन, बाइपेप और वेंटिलेटर मरीजों के लिये उपलब्ध है। मल्टीपेरा जिसमे ईसीजी, श्वसन दर, ह्दय गति, आक्सीजन सेचुरेशन, बीपी एवं टेम्परेचर की मानिटरिंग होगी। कार्डियक डिफिब्रिलेटर, सक्शन मशीन, इंयुजन पम्प, इमरजेंसी मेडिसिन और इंजेक्शन के लिये अलमीरा, एसी और डीसी इलेक्ट्रिक स्वीच बोर्ड, पावरफुल एसी, हाईनोड सायरन एवं लाइट्स आदि लगे हुए हैं।

यह थे उपस्थित
इस अवसर पर हरहंगी तिवारी, सरनामसिंह चौहान, ओमप्रकाश मौर्य, अजय शर्मा, सलीम खान, विनयराज शर्मा, युकां शहर अध्यक्ष विशाल गुर्जर, नागुसिंह गुर्जर, जगदीश मिमरोट, राम भाटिया, मांगुसिंह गुर्जर, राजू लाला, स्वदेश क्षत्रिय, निशा चौहान, असलम खान, नरेन्द्र गुर्जर, योगेश मीणा, रमेशचन्द्र पाल, मुकेश खटाना, कन्हैया मिश्रा, लोकेश चौहान, दशरथ चन्द्रवंशी, साईराम सेन, जगदीश मालवीय, भेरूलाल चावडा, भानूसिंह, राजु जोशी, मुकेश मालवीय, अर्जुन गुर्जर आदि उपस्थित थे।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget