नागदा - कुछ कर गुजरने के लिए मौसम नहीं मन चाहिए... साधन सभी जुट जाएंगे, बस संकल्प का धन चाहिए... चंबल नदी के किनारे 51 पौधे लगाकर रोटरी क्लब ने किया नवीन सत्र का आगाज



Nagda(mpnews24)।  रोटरी सेवा संस्था का नवीन सत्र (2021-2022) का प्रारंभ 1 जुलाई को प्रतिवर्ष होता है और सभी पूरे जोश और लगन से सेवा कार्यों एवं प्रकल्पो में जुट जाते हैं। इसी कड़ी में रोटरी क्लब नागदा द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम  रविवार को सुबह  9.30 बजे श्री केसरी नंदन व्यायामशाला परिसर वर्धमान नगर, मेंहतवास में रखा गया। इस अवसर सभी रोटेरियन बंधुओं द्वारा 51 पौधे लगाए गए एवं क्षेत्र में अच्छी बारिश हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई।

इस अवसर पर रोटेरियन सर्वश्री दिनेश दवे, विजय बर्वे, मनोज वर्मा, जंबू सुराना, गजेंद्र सोलंकी, रक्षित डागा, रचित अग्रवाल, श्रीमती ममता गुप्ता, श्रीमती श्रद्धा शर्मा एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए एवं सभी ने मिलकर पौधारोपण किया। रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन अनुराग गुप्ता ने आगामी नए सत्र में होने वाले कार्यक्रमों को सफल बनाने हेतु समस्त रोटेरियन साथी एवं नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा की। आभार रोटेरियन क्लब सचिव अल्केश शर्मा ने माना। कार्यक्रम को सफल बनाने एवं पर्यावरण के प्रति हम सबकी गहन जिम्मेदारी को पूरा करने के संकल्प को पूर्ण करने के लिए सब को धन्यवाद प्रेषित किया।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget