नागदा जं.-डेकेयर सेंटर पर हुआ सबसे अधिक वैक्सीनेशन, दो दिनों में एक हजार के पार

MP NEWS24- कोरोना महामारी से बचाव हेतु प्रदेश सरकार द्वारा महाअभियान के तहत दो दिनों में सबसे अधिक वैक्सीनशन किए जाने का लक्ष्य रखा गया था। बुधवार को जहॉं नागदा अनुभाग के अंतर्गत लक्ष्य से अधिक 101 प्रतिशत वैक्सीनेशन हुआ वहीं गुरूवार को भी मात्र तीन सेंटरों पर ही शहर में सैकडों नागरिकों को वैक्सीन लगाई गई। दोनों ही दिवसों में डे-केयर पर सबसे अधिक टीकाकरण किया गया है। बुधवार को डे-केयर पर जहॉ 681 लोगों को टीका लगाया गया वहीं गुरूवार को भी 500 से अधिक नागरिकों ने यहॉं टीका लगवाया। एसडीएम आशुतोश गोस्वामी, सीएसपी मनोज रत्नाकर ने टीकाकरण केन्द्र पर पहुॅंच कर यहॉं पद तैनात अधिकारियों, कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया तथा उन्हें बधाई भी दी।

महाअभियान के तहत हुआ सबसे अधिक टीकाकरण
वैक्सीनेशन हेतु शासन द्वारा चलाऐ गए इस दो दिवसीय महाअभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्र में सभी जगह टीकाकरण हेतु हजारों की भीड टीकाकरण सेंटरों पर उमडी। अनुभाग में 18 हजार टीके लगाऐ जाने का लक्ष्य था जिसे प्रशासनिक अधिकारियों, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागों की संयुक्त टीम 101 प्रतिशत तक पुरा किया तथा ज्यादा से ज्यादा नागरिकों को टीका लगाया गया। एसडीएम, बीएमओ एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी दो दिनों से महाअभियान को सफल बनाने में लगे हुए है जिससे की कोरोना महामारी से नागरिकों को बचाया जा सके।

डे-केयर सेंटर रहा अव्वल
वैक्सीनेशन के इस महाअभियान में नागदा शहर में श्रीराम कॉलोनी स्थित डे-केयर सेंटर पर सबसे अधिक टीकाकरण किया गया। बुधवार को यहॉं 681 लोगों को टीके लगाए गए थे वहीं गुरूवार को भी 500 से अधिक नागरिकों का टीकाकरण किया गया। यहॉं तैनात टीम में स्वास्थ्य विभाग एवं नपा के नितेश उपाध्याय, ललीत पंथी, रेखा शर्मा, कविता कानूनगो, किरण निषाद, रितेश मावर, काजल सोलंकी, संगीता चौहान, अनिता सोलंकी, निर्मला गुप्ता, सपना जायसवाल एवं शकीला खान ने बहुत ही मेहनत एवं शिद्दत से अपने कार्यो को अंजाम दिया जिसका परिणाम रहा कि संभवतः अनुभाग में सबसे अधिक टीकाकरण इसी केन्द्र पर हुआ। एसडीएम श्री गोस्वामी, सीएसपी श्री रत्नाकर, बीएमओ डॉ. कमल सोलंकी ने सभी कर्मचारियों को अधिक टीकाकरण किए जाने पर बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget