नागदा जं.-रसोई गैस व पेट्रोल, डीजल के निरंतर बढ रहे भाव पर केन्द्र व राज्य दोनों सरकारे तत्काल रोक लगाए- विधायक गुर्जर

MP NEWS24- विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने प्रधानमंत्री, पेट्रोलियम मंत्री व मुख्यमंत्री को जनहित में पत्र लिखकर मांग की है कि रसोई गैस सिलेण्डर की किमतों में विगत एक वर्ष में 327 रूपये की वृद्धि की तथा 250 रूपये की सब्सिडी दी जाती थी उसे घटाकर मात्र 50 रूपये कर दी। वहीं पेट्रोल 74 रूपये लीटर था वर्तमान में 111 रूपये लीटर है। डीजल 2020 में 60 रूपये लीटर था वर्तमान में 100 रूपये लीटर है इस प्रकार एक वर्ष में ही रसोई गैस 327 रूपये, पेट्रोल 36 रूपये लीटर व डीजल 40 रूपये प्रति लीटर की भारी वृद्धि कर आमजनता की महंगाई से कमर तोड दी है।

महंगाई कमरतोड, रोजगार भी नहीं
श्री गुर्जर ने पत्र में बताया कि हर चीज पर महंगाई की मार है अनाप-शनाप महंगाई बढ रही है आम लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है कोरोना के कारण सारे काम धंधे बंद पडे है। बढती महंगाई के चलते महिलाओं का चौका-चुल्हे पर स्पष्ट असर पडा है।
कांग्रेस के राष्ट्रीयकरण से निजीकरण की तरफ बढ रही भाजपा सरकार
श्री गुर्जर ने बताया कि कांग्रेस की पूर्व सरकार ने राष्ट्रीयकरण से निजीकरण की तरफ वर्तमान सरकार के बढते कदमों का हर कदम विरोध करते हुए देश के भविष्य के लिए खतरनाम बताया था और आज भी कांग्रेस पार्टी इसे पैसे बटोरने का हथियार बता रही है जो सही साबित हो रहा है और केन्द्र व राज्य सरकार की पैसे बटोरने की नीति राष्ट्रीय हितों पर गहरा कुठाराघात है।
श्री गुर्जर ने पत्र में अनुरोध किया है कि केन्द्र सरकार का राष्ट्रीयकरण से निजीकरण की तरफ बढने का फैसला आमजनता के लिए हानिकारक साबित हो रहा है। उन्होंने बढते दामों पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए जनहित में मांग की है कि केन्द्र व राज्य सरकार तत्काल रोक लगाने का उचित कदम उठाए ताकि निरंतर बढ रही महगाई से आमजन को राहत मिल सके यदि शीघ्र बढती महंगाई पर रोक लगाने का कदम नही उठाया तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget