नागदा जं-क्षैत्र के गांवों में सोयाबीन फसल बीमारी से हो रही है खराब, सरकार कब लेगी किसानों की सुध-विधायक गुर्जर

MP NEWS24- क्षैत्र के गांवों में सोयाबीन फसल में पीला मोजक, गिटल-बिटल, इल्ली का भारी प्रकोप के कारण फसल खराब हो गई है शासन, प्रशासन को जानकारी देने के बाद भी सरकार किसानों की सुध नहीं ले रही है अफलन ने किसानों की चिंताए बढा दी है उक्त विचार विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने ग्राम नायन में 230 मीटर पक्की नाली व 150 मीटर सीमेन्ट कांक्रीट रोड निर्माण लागत 13.21 लाख व सण्डावदा में 50 मीटर सीसी रोड, 180 मीटर नाली लागत 5.39 लाख रूपये के प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना में स्वीकृत कार्यों के भूमिपूजन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। साथ ही म.प्र. ग्रामीण सडक विकास प्राधिकरण अन्तर्गत बनने वाली सडक खाचरौद-बडनगर रोड से चिरोला-खामरिया-बडागांव-संडावदा फंटा पर वृक्षारोपण भी किया।

कांग्रेस सरकार लाई थी देश में हरित क्रांति, कर्जा भी माफ किया
श्री गुर्जर ने मध्यप्रदेश सरकार को आडे हाथो लेते हुए कहा कि 55 वर्ष पूर्व कांग्रेस सरकार देश में हरित क्रांति लाई थी हरित क्रांति भारत में सरकारी योजना को लागू करने का सबसे सफल मॉडल है जिसमें उन्नत किस्म का बीज, उर्वरक, कीटनाशक सब्सिडी के साथ किसानों को प्रदाय किए और इससे किसानों की भलाई भी हुई है। न्यूनमत समर्थन मुल्य पर उपज खरीदी भी इसी योजना में है। लेकिन वर्तमान केन्द्र सरकार तीन काले कानून लाई है उसमें इन योजनाओं पर भी प्रभाव पडेगा। श्री गुर्जर ने अपने उद्बोधन में किसानों के समक्ष यह बात रखी कि एक समय था जब देश काफी कुछ अमेरिका पर निर्भर था लेकिन आज देश खाद्यान्न के मामले में नम्बर वन पर है इसके पीछे पूर्व की कांग्रेस सरकार की ही देन है।
सोयाबीन फसल मुआवजा की किश्त भी नहीं भरी भाजपा सरकार ने
श्री गुर्जर ने किसानों को बताया कि पूर्व कमलनाथ सरकार 2019 में खराब सोयाबीन के मुआवजा की राशि 100 प्रतिशत स्वीकृत कर गई थी और एक किस्त का भुगतान भी कर दिया था लेकिन कांग्रेस की सरकार गिरते ही तीन किश्न का भुगतान किसानों को आज तक नहीं किया और 2020 में सोयाबीन फसल खराब का बीमा घोषणा के बाद आज तक एक थेला भी किसान को नहीं मिला। ये घोषणवीर मुख्यमंत्री है। कोरोना में जान गंवाने वाले परिवार के आश्रितों को आज तक मुआवजा देना तो ठीक मरने तक की जानकारी सही नहीं दे रहे है ऐसी पार्टी को आने वाले समय में मुंह तोड जवाब देना है। इस अवसर पर नायन सरपंच रामनाथसिंह नरूका ने मुख्य अतिथि का साफा बांधकर पुष्पमालाओं से स्वागत किया।
यह थे उपस्थित
इस अवसर पर पीसीसी सचिव अनोखीलाल सोलंकी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल, युकां विधानसभा उपाध्यक्ष जीवन पाटीदार ढोला, धारासिंह सुरेल, विरम गुर्जर, हाकमसिंह गेडावदा, संदीपसिंह नरूका, प्रवीणसिंह पंवार, राजेन्द्रसिंह पंवार, रतनलाल चन्द्रवंशी, हरपालसिंह गेडावदा, मनोहर सिंह, गोकुलसिंह नरूका, अमरजी चौधरी, सादुल सिंह, अजयपाल सिंह,  लोकेन्द्र पाटीदार, दिनेश चौधरी, मदन चन्द्रवंशी, गोविन्द चौधरी, सुनील शर्मा, अम्बाराम पाटीदार, राकेश चौधरी, लखनसिंह नरूका, पंकजसिंह नरूका, नरेन्द्र सिंह, कचरू सिंह, शैलेन्द्रसिंह तंवर, विरेन्द्रसिंह नरूका, इंद्रजीतसिंह, राजु सिंह, दिलीप टेलर, ईश्वर परमार, कृष्णगोपालसिंह, गोपाल चौधरी, प्रभुलाल चौधरी, कान्हा चौधरी, नवलसिंह, टीकमसिंह नरूका आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget