नागदा जं.-उपवास की तपस्या पूर्ण होने पर चौवीसी का आयोजन हुआ

MP NEWS24- चातुर्मास में पूज्य महासति पुण्यशिलाजी म.सा. ने गुरूभक्तो से कहा कि जन्म से मरण तक का जो भी लिखा है वह अटल सत्य है। जिन्दगी किराये का घर है, घर से बाहर निकलना पड़ेगा। जब भी मौत आवाज देगी बाहर निकलना पड़ेगा। साध्वी नेहप्रभाजी ने कहा कि कण-कण में है भगवान इसीलिये उनको कुछ भी कहने की आवश्यकता नहीं है। कौन क्या कर रहा है भगवान सब देख रहा है।

मीडिया प्रभारी महेन्द्र कांठेड एवं नितिन बुडावनवाला ने बताया कि उपवास की तपस्या के अन्तर्गत 14 उपवास निर्मला चण्डालिया, आठ तनु कर्नावट, आठ शान्ता बहन वौरा, आठ तृप्ती शाह, आठ अंशुल शाह, 6 राजा कर्नावट, 6 बिन्दु कांठेड़, 6 सृष्टी संघवी की तपस्या चल रही है।

उपवास की तपस्या पूर्ण हुई
श्रीमती सोनाली नितिन बुडावनवाला के 11 उपवास की तपस्या पूर्ण होने पर महावीर भवन में चौवीसी का आयोजन किया गया इसकी धार्मिक प्रभावना का लाभ श्रीसंघ पूर्व अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र बुडावनवाला परिवार ने लिया। श्री संतोष चपलोत के 5 उपवास की तपस्या एवं कुणाल जैन के तेले की तपस्या पूर्ण हो चुकी है। अतिथि सत्कार का लाभ श्री हुकुमचन्द, मनोजजी, अंकितजी, जैन सांवेरवाले ने माना। संचालन सुरेन्द्र पितलिया ने किया। चातुर्मास अध्यक्ष सुनील वौरा, उपाध्यक्ष रजनेश भटेवरा, सचिव मनोज चपलोत, सहसचिव यौगेन्द्र बोहरा ने अधिकतम धर्मलाभ की अपील की गई।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget