नागदा जं.-आर्य समाज नागदा द्वारा निःशुल्क कराटे प्रशिक्षण शिविर 1 से 15 अक्टुबर तक

MP NEWS24- आर्य समाज के मंत्री एवं शिविर संयोजक कमल आर्य ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि 10 वर्ष से अधिक आयु की हमारी बहनो को अपनी आत्मरक्षा करने हेतु आर्य समाज द्वारा 1 से 15 अक्टुंबर तक 15 दिवसीय निःशुल्क कराटे प्रशिक्षण शिविर का आयोजित करवाया जा रहा है। शिविर में कराटे ट्रेनिंग कोच पायल भावसार(के ए आई ब्लेक बेल्ट) द्वारा बहनो को ट्रेनिंग दी जावेगी।

आर्य ने बताया कि शिविर में यदि किसी बहन को हिस्सा लेना है तो वह आर्य गार्डन स्थित कार्यालय से प्रवेश फार्म ले तथा अपने माता-पिता की सहमति लेकर उसे भरकर 30 सितम्बर तक जमा कराना अनिवार्य है। उक्त शिविर का आयोजन आर्य गार्डन, पाल्या रोड, सेवाराम की बावडी पर होने जा रहा है जिसका समय सायं 4 बजे से 6 बजे तक रहेगा। शिविर पूर्णतः सुरक्षित माहौल में आयोजित किया जावेगा।
शिविर को सफल बनाने की अपील चेतन नामदेव, लक्ष्मीनारायण सत्यार्थी, विजय पटेल, जगदीश पांचाल, भंवरलाल पांचाल, महेश सोनी, रमेशचन्द्र चंदेल, रामसिंह आंजना, यशवंत आर्य, अनंतनारायण अग्रवाल, अग्निवेश पाण्डेल, आर्यन आर्य, जसवन्त पटेल, अजय कुशवाह आदि ने की है।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget