MP NEWS24- म.प्र. बाह्य स्त्रोत व बिजली आउटसोर्स कर्मचारी संगठन द्वारा की जा रही हडताल का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री व विद्युत मंत्री से विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने मांग की है कि पूर्व में जो कर्मचारी संगठनों मांगों का निराकरण का आश्वासन दिया था उसको तत्काल पूर्ण कर इन्हें न्याय प्रदान करें।यह बात मध्यप्रदेश बाह्य स्त्रोत व बिजली आउटसोर्स कर्मचारी संगठनों द्वारा मंगलवार को दिए गए ज्ञापन के अवसर पर कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए विधायक श्री गुर्जर ने कहीं।
श्री गुर्जर ने अवगत कराया कि कर्मचारी संगठनों की भोपाल स्थित म.प्र.पा.ट्रां.कं.लि. के मुख्यालय पर आयोजित बैठकों में प्रमुख सचिव उर्जा विभाग के ड्रॉट प्रपोजल मंगाए जाने व माननीय उर्जा मंत्री जी के मौखिक आश्वासन अन्य मांगों के साथ शीघ्र समस्या का निराकरण 1 माह के भीतर किए जाने अंतिम दिनांक 23/09/2021 तक किए जाने पर उस समय होने वाले कामबंद आंदोलन को स्थगित किया गया था। परंतु शासन द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है जिससे मजबुरन प्रदेशव्यापी आंदोलन करना पड रहा है।
ज्ञापन में कर्मचारियों द्वारा जिन समस्याओं तथा मांगों का निराकरण की मांग की है उनमें कंपनी से संविलियन, म.प्र. की समस्त बिजली कंपनियों में विगत कई वर्षाे से कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों का बिजली कंपनियों में बिना किसी शर्त के संविलियन किया जाये व जॉब सिक्युरिटी प्रदान की जाए ताकि म.प्र. 45000 मूलनिवासी आउटसोर्स कर्मचारी परिवारों का भविष्य सुरक्षित किया जा सके। 45 वर्ष से अधिक आयु तथा शैक्षणिक योग्यताओं का हवाला देकर अकारण कार्य से निकालने पर रोकरू- अनुभवी तथा कई वर्षों से कार्यरत विद्युत आउटसोर्स कर्मचारियों को 45 वर्ष की आयु तथा शैक्षणि योग्यताओं का हवाला देकर अधिकारियों द्वारा कार्य से निष्काषित यिका जा रहा है, इस पर रोक लगाई जाकर आउटसोर्स कर्मचारियों की वार्षिक चरित्रावली बनाई जावें।
Post a Comment