MP NEWS24- स्थानकवासी जैन समाज के मीडिया प्रभारी महेन्द्र कांठेड़ एवं नितिन बुडावनवाला ने बताया कि जैन सोश्यल ग्रुप के जुझारू एवं ऊर्जावान अध्यक्ष शरद जैन द्वारा एक फ्रीज, सचिव मनीष चपलोत द्वारा गैस का भट्टा, पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र कांकरिया द्वारा मिक्सर मशीन, मुकेश धोका द्वारा 8 नग तपेले तथा निलेश चौधरी द्वारा 3 परात जवाहर मार्ग स्थित महावीर भवन में श्री महावीर भोजन स्थानक भोजनशाला को भेंट करने पर सभी दानदाताओं का स्थानकवासी जैन समाज द्वारा बहुमान सम्मान एवं सत्कार किया गया।स्थानकवासी जैन श्रीसंघ एवं चातुर्मास समिति अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र जैन सांवेरवाला, सुनील वौरा, राजेन्द्र कांठेड़, मनोज चपलोत, रजनेश भटेवरा, प्रेचचन्द बोहरा, सुरेन्द्र पितलीया, विजय पितलीया, सचिन वोरा, कमलेश भटेवरा, रमेश तरवेचा, श्रीमती प्रिया वौरा, विनिता पितलीया एवं अन्य समाजजनो द्वारा उपरोक्त भेंट दिये जाने पर जैन सोश्यल ग्रुप के सदस्यो का आभार माना। साथ ही 1 वर्ष के लिये सम्पूर्ण जलसेवा का लाभ लेते हुए स्वर्गीय मौडुलालजी की प्रेरणा से श्री आशीष पोखरना द्वारा महावीर भवन में पेयजल व्यवस्था रखी जायेगी।
तेले की लड़ी अंतिमा चपलोत की चल रही है। 25 उपवास श्रीमती पुष्पाबहन नवीन तरवेचा, 27 उपवास श्री निलेश भटेवरा के चल रहे है।
Post a Comment