MP NEWS24- अखिल भारतीय गुर्जर देव सेना प्रदेश अध्यक्ष कमलसिंह गुर्जर व प्रदेश युवा अध्यक्ष उपेंद्र छाबरी ने विधायक दिलीपसिंह गुर्जर की अनुशंसा पर सुरेंद्रसिंह गुर्जर ठिकाना मोकड़ी को अखिल भारती देवसेना का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। गुर्जर के जिला अध्यक्ष नियुक्त होने पर खाचरोद स्थित रेलवे स्टेशन विधायक कार्यालय पर स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूर्व जनपद सदस्य रामलाल मुकाती, धारासिह सुरेल, नागेश्वर पाटीदार, चंपालाल चौधरी, बगदीराम गुर्जर, गजेंद्रसिंह चौहान, नमित वनवट, राजेंद्रसिंह, अजीज मंसूरी, भूरा मेवाती, बगदीराम गुर्जर, उदयसिंह गुर्जर, जीवन छाजेड़, निजी सचिव स्वरूप नारायण चतुर्वेदी आदि उपस्थित थे।
Post a Comment