MP NEWS24- नगर पालिका कम्यूनिटी हाल में दि. 28 अगस्त को हुए प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) हितग्राही संवाद कार्यक्रम में लगभग 2000 से अधिक लोगो की भीड इकट्ठी कर कोरोना गाईडलाईन का उल्लंघन किया गया । जबकि शासन द्वारा सार्वजनिक आयोजनो पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। भाजपा द्वारा प्रायोजित इस आयोजन में भाजपा के क्षेत्रीय सांसद, जिलाध्यक्ष, पूर्व विधायक, पूर्व नपा अध्यक्ष, कांग्रेस के विधायक सहित अनेक राजनेता एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
सामाजिक कार्यकर्ता अभय चोपडा ने जिला कलेक्टर, एसडीएम, सीएसपी एवं थाना प्रभारी को पत्र लिखकर मंच पर उपस्थित नेताओ के खिलाफ धारा 188 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध करने की मांग की है। पत्र में उल्लेख किया कि दिनांक 28 अगस्त 2021 को उक्त कार्यक्रम में लगभग 2000 से अधिक की संख्या में जनता को इकठ्ठा कर कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस आयोजन में क्षेत्रीय सांसद अनिल फिरोजिया, क्षेत्रीय विधायक दिलीपसिंह गुर्जर, भाजपा जिलाध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुण्डला, पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत, लालसिंह राणावत, पूर्व नपा अध्यक्ष गोपाल यादव, भाजपा जिला महामंत्री धर्मेश जायसवाल, सांसद प्रतिनिधि प्रकाश जैन, पूर्व नपा अध्यक्ष अशोक मालवीय, पूर्व नपा उपाध्यक्ष सज्जनसिंह शेखावत मंच पर बैठे थे। जिन्होने ने बिना किसी अनुमति के अवैध रूप से सभा का आयोजन किया एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग किया। कोरोना गाईडलाईन में इस तरह के आयोजन के लिये शासन द्वारा प्रतिबंध लागु किया गया है। इसके बावजूद उपरोक्त लोगो द्वारा इस प्रकार भीड इकट्ठा कर कार्यक्रम का आयोजन किया। साथ ही दर्शक दीर्घा में कई अन्य राजनीतिक नेता एवं प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित थे।
चोपडा द्वारा मांग की गई कि शासन के नियमो का उल्लंघन करने पर इनके विरूद्ध धारा 188 में प्रकरण पंजीबद्ध किया जावे।
Post a Comment