नागदा जं.-भागवत ज्ञान गंगा यज्ञ में कलश यात्रा निकाली गई 28 सित. से 4 अक्टु. तक शिवपुरा कॉलोनी में होगा भागवत कथा का आयोजन

MP NEWS24- महालय के पावन पर्व पर श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा यज्ञ का आयोजन शिवपुरा कॉलोनी में किया जा रहा है जिसके अंतर्गत प्रथम दिवस पर 28 सितंबर मंगलवार को बिरलाग्राम स्थित गणेश मंदिर से शिवपुरा कॉलोनी तक कलश यात्रा निकाली गई। तत्पश्चात् भागवत कथा का श्रवण कथा व्यास परम श्रद्धेय पंडित पवन पौराणिक के मुखारविंद से कथा प्रारंभ महात्मा की कथा परीक्षित सुखदेव का गंगा तट पर मिलन, जीव मात्र परमात्मा की भक्ति से ही भवसागर से पार होता है कथा के साथ प्रारंभ हुआ।

श्रीमती हेमलता तोमर ने बताया कि कोरोना काल में दिवंगत आत्मा की शांति हेतु जनकल्याणार्थ श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव का आयोजन श्रीश्री 1008 नैष्टिक ब्रम्हचारी कृष्णानंदजी महाराज(माँ बगलामुखी शक्तिपीठ खाचरौद) एवं पंच अग्नि अखाडा केशवानंदजी महाराज के आशीर्वाद से शिवपुरा कॉलोनी पर किया जा रहा है। नगर की समस्त धर्मप्रेमी जनता भागवत कथा का श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित करे एवं अधिक से अधिक संख्या में पधारकर आयोजन को सफल बनावे। कथा की पूर्णाहूति दि. 4 अक्टुबर सोमवार को होगी। कथा का समय प्रातः 11.30 बजे से सायं 4 बजे तक है।
कथा में प्रथम दिवस का यजमान रमेश बालाजी, श्रीमती कृष्णा चौहान रहे। इस मौके पर भेरूसिंह चौहान, राजेश इन्द्र, रमेश प्रजापत, विरेशसिंह, मनोज व्यास, संजय राजपुत, दीपक मीणा राहुल तोमर  श्रीमती कृष्ण प्रजापत, वर्षा अग्रवाल मीना अग्रवाल, स्वाति जैन, उषा सिकरवार, रांची अग्रवाल, मधुबाला भारद्वाज, ममता राठौर, सारिका सिसौदिया, सुधा पंचमणी उपस्थित थे।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget