MP NEWS24- दिव्यांगजन पुनर्वास के क्षेत्र में देश की सर्वश्रेष्ठ संस्था के राष्ट्रीय पुरूस्कार से सम्मानित एवं लायंस आफ नागदा की स्थायी परियोजना संस्था स्नेह एवं भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम उज्जैन के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय परिक्षण शिविर सूरज स्नेह भवन में संपन्न हुआ।स्नेह संस्थापक पंकज मारू ने बताया सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग की एडीप योजना के तहत दिव्यांगजनों का परिक्षण कर निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण किया जाता है। इसी तारतम्य में मंगलवार को नागदा एवं आस-पास के ग्रामीण आंचलों के दिव्यांगजनों हेतु एक दिवसीय परिक्षण शिविर का आयोजन कर 28 दिव्यांगों को 5 पांच लाख रूपये की राशि के अत्याधुनिक कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण के तहत 2 हाथ, 11 पैर 15 कैलीपर्स, व्हील चेयर, क्रच आदि उपकरण वितरित किये जाने हेतु चयन किया गया।
इस शिविर में स्नेह द्वारा संचालित समुदाय आधारित समावेशी विकास पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों ने प्रशासनिक उपनिदेशक महेशचंद्र राठौड़ के निदेशन में शैक्षणिक भ्रमण कर प्रशिक्षण भी प्राप्त किया। परिक्षण शिविर में स्नेह के सचिव एवं झोन चेयरपर्सन लायन विनयराज शर्मा, एलिम्को उज्जैन के अनुज धाकड़, पी एण्ड ओ सीताराम शर्मा, गिरीधारी नायक, लायंस क्लब नागदा ग्रेटर के सचिव लायन राकेश डाबी, स्नेह की उप निदेशक (एकेडमिक) डॉ. नीति डेनियल, चंदनसिंह शर्मा, शाहनवाज हुसेन, गौरव नागर, प्रिया राठौर, दिनेश दस्लानिया ने सराहनीय सहयोग प्रदान किया।
Post a Comment