नागदा जं-मांगों का निराकरण नहीं होने पर बिजली विभाग के आउटसोर्स कर्मचारियों ने प्रारंभ की हडताल

MP NEWS24- मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों ने मांगों का निराकरण नहीं होने पर हडताल कर दी है। हडताल पर गए कर्मचारियों ने मांगों का पत्र विभाग के अधिकारियों को सौंपा है तथा जल्द से जल्द निराकरण की मांग की है।

क्या है मामला
मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार 400 केवी उपकेन्द्र पर मंगलवार को दर्जनों आउटसोर्स कर्मचारियों ने हडताल कर दी। कर्मचारियों ने कार्य बंद रखकर मांग पत्र अधिकारियों का सौंपा है जिसमें बताया गया है कि म.प्र. बाह्य स्त्रोत विद्युत कर्मचारी संगठन एवं बिजली आउटसोर्स कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों द्वारा उर्जा मंत्री एवं सचिव से आउटसोर्स कर्मचारी संगठन की बैठक अगस्त माह में हुई थी जिसमें उर्जा मंत्री द्वारा मौखिक आश्वासन दिया था कि कर्मचारियों की मांगों का उचित निराकरण एक माह में कर दिया जाऐगा। लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी कर्मचारियों की मांगों का निराकरण नहीं किया गया है जिसके चलते कर्मचारी काफी परेशान हैं। 24 सितम्बर को कर्मचारी संगठनों की मिटिंग इन्दौर में हुई थी जिसमें 27 सितम्बर से काम बंद हडताल का निर्णय लिया गया था। इसी तारतम्य में सभी कर्मचारी कार्य से विरत रहकर आंदोलन कर रहे हैं।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget