नागदा जं.-श्री बलराम किसान सेना द्वारा किसानो की समस्याओ को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा

MP NEWS24- किसान उत्थान संगठन श्री बलराम किसान सेना द्वारा किसानो की ज्वलंत समस्याओं को लेकर प्रदेश अध्यक्ष जतनसिंह शेखावत के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय पर जाकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी को दिया।

ज्ञापन में प्रमुख रूप से किसानो की समस्याओं एवं फसलो को हुए नुकसान का उल्लेख किया गया जैसे सोयाबीन की फसल में अफलन की स्थिति होने के कारण उसका सर्वे अतिशीघ्र करवाकर बीमा राशि प्रदान की जावे। किसानो को बीमा राशि का भुगतान समयसीमा में किया जावे। किसानो के हित में स्वामीनाथन रिपोर्ट लागु की जावे। ग्राम किलोडिया एवं उदयपुर के बीच स्टॉफ डेम बनाया जावे। किसानो को उनकी फसल का लागत मूल्य के आधार पर उचित लाभांश जोड़ कर दिया जावे। पूरे साल वायदा बाजार के आधार पर खल के भाव बढ़े हुए है उन्हें कम किया जाए अथवा दुध के मुल्य में वृद्धि कर किसानो को राहत प्रदान की जावे। श्री बलराम किसान सेना ने ज्ञापन देकर मुख्यमंत्री से मांग की है कि उपरोक्त समस्याओं पर गंभीरतापूर्वक विचार किया जाकर शीघ्र निराकरण किया जावे।
यह थे मौजुद
इस मौके पर श्री बलराम किसान सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह डोडिया, प्रदेश अध्यक्ष जतनसिंह शेखावत, उज्जैन ग्रामीण अध्यक्ष स्वप्निलसिंह, प्रदेश महासचिव एवं प्रदेश प्रवक्ता दीपक पप्पी शर्मा, तेजपालसिंह डोडिया, लालसिंह मकला, होशियारसिंह, राजेन्द्रसिंह कुटलाना, मानुजी भगतपुरी, पंडितजी भगतपुरी, देवाजी भगतपुरी, प्रद्युम्न गुर्जर, मदन गुर्जर, जोरावरसिंह, खुमानसिंह, सुर्यनारायणसिंह, विशालसिंह, महेन्द्रसिंह, देवराज, निरंजनसिंह रघुवंशी, धर्मेन्द्र राठौर, धर्मेन्द्रसिंह डोडिया, अमितसिंह सहित अपने कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget