नागदा जं.-मोसमी बिमारियों के साथ वायरल एवं डेंगू का खतरा भी बढा, सावधानी जरूरी

MP NEWS24- शहर में वर्षाजनित बिमारियों, वायरल फीवर के साथ-साथ डेंगू ने भी दस्तक दे दी है। विगत दो सप्ताह पूर्व से शहर में डेंगू के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। कई निजी अस्पतालों में डेंगू के संभावित मरीजों का उपचार चल रहा है। बावजुद इसके न तो नगर पालिका प्रशासन जागा है और ना ही स्थानिय स्वास्थ्य विभाग का अमला। प्रशासन को तत्काल कार्रवाई करते हुए शहर के बडे नालों एवं जहॉं भी वर्षा का जल जमा है उसकी निकासी की कार्रवाई को अंजाम देना चाहिए। वहीं शहर में मच्छरों की भी भरमार देखी जा रही है। करोडों के राजस्व वाली नपा में तमाम सुविधाऐं उपलब्ध है लेकिन नागरिकों को सुविधाओं के नाम पर न तो फाग मशीन किटनाशकों का छिडकाव किया है और ना ही नालियों एवं नालों में मच्छरों को मारने वाली दवाईयों को डाला जा रहा है। ऐसे में शहरवासियों को वायरल, डेंगू जैसी गंभीर बिमारियॉं जकडती जा रही है।

कोरोना से राहत
नागदा अनुभाग में कोरोना संक्रमण का बीते एक माह से कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन बारिश के बाद से वायरल फीवर के मरीजों में बढ़ोतरी हुई है। वहीं दूसरी ओर डेंगू के संदिग्ध मरीज भी सामने आ रहे हैं। 20 अगस्त को जहां 4 संदिग्ध मरीज मिले थे, वहीं 31 अगस्त को एक निजी अस्पताल की रिपोर्ट में 6 संदिग्ध मरीज मिले हैं। जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट है लेकिन स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अब तक सर्वे में एक भी मरीज सामने नहीं आया है। बीएमओ ने निजी नर्सिंग होम और अस्पतालांे को ऐसे संदिग्ध मरीज सामने आने पर सूचना देने को कहा है, ताकि मरीजांे का सैंपल लेकर उसे जिला अस्पताल जांच के लिए भेजा जा सके। इधर एसडीएम आशुतोष गोस्वामी ने बताया डेंगू के संदिग्ध मरीजों की जानकारी सामने आई है। बीएमओ के माध्यम से अस्पतालांे को पत्र लिखा है कि वह संदिग्ध मरीज सामने आने पर सूचना दें।
बारिश से पानी का जमाव पनप रहे लार्वा और मच्छर
बारिश के बाद नगर में कई स्थानों पर पानी का जमाव भी हो गया है, जहां मच्छर पनप रहे हैं। जिससे नगर में डेंगू का संक्रमण तेजी से फैलने की भी संभावना है। जिसके चलते लार्वा को नष्ट करने की प्रक्रिया की जा रही है लेकिन यह नाकाफी साबित हो रही है। नगर में कृष्णा जीनिंग परिसर, जन्मेजय अपार्टमेंट के पास खाली पड़ी जमीन, विद्या नगर, इंदु कॉलोनी, बिरलाग्राम, महिदपुर रोड सहित कई ऐसे इलाके हैं, जहां अलग-अलग जगह पर पानी का जमाव है और वहां मच्छर पनप रहे हैं। नपा इसमें दवा का छिड़काव कर रही है लेकिन शहर में फॉगिंग मशीन से दवा का छिड़काव नहीं किया जा रहा है।
दिन में काटता है डेंगू का मच्छर
वहीं चिकित्सकों का कहना है कि डेंगू के मच्छर दिन में काटते हैं, इसलिए दिन में भी मच्छरदानी का उपयोग करे।घर में पानी के बर्तन को ढककर रखे और बेवजह पानी का स्टॉक न करे। डेंगू के लक्षण नजर आने पर तत्काल सरकारी अस्पताल में चिकित्सक से परीक्षण कराए। जांच में पुष्टि होने पर अपना इलाज कराएं।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget