नागदा जं.-नगर पालिका द्वारा श्वानों को दर्दनाक तरीके से पकडने की शिकायत पुलिस थाने में पशु क्रुरता अधिनियम के तहत मुनपा अधिकारी पर कार्रवाई हेतु सौंपा पत्र

MP NEWS24- मंगलवार को नगर पालिका द्वारा मुनपा अधिकारी के निर्देश पर जैन कॉलोनी जवाहर मार्ग में स्वच्छंद विचरण करने वाले श्वानों को पकडने की कार्रवाई को अंजाम दिया था। श्वानों को पकडने के दौरान नपा द्वारा अत्यंत ही कु्ररतम तरीके को अपनाया तथा तार के फंदे, चिमटे एवं कैंची पकड जैसे खतरनाक साधनों से श्वानों को पकडा गया था। जिससे कई श्वान घायल हुए थे तथा कुछ के मरने की भी जानकारी मिली है। मामले में कॉलोनी के ही रहवासी राहुल कुशवाह ने एक शिकायती पत्र पुलिस थाना नागदा मण्डी में प्रस्तुत कर श्वानों को दर्दनाक तरीके से पकडने तथा श्वानों को उत्पीडीत करते हुए कु्रर व्यवहार करने पर पशु कु्ररता अधिनियम 1960 के तहत कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।

क्या है मामला
मामले में शिकायतकर्ता श्री कुशवाह ने बताया कि 14 सितम्बर को जैन कॉलोनी, जवाहर मार्ग पर मुनपा अधिकारी के निर्देश पर श्वानों को उत्पीडित करते हुए क्रुरतापूर्वक तार के फंदे, चिमटे, बडी कैंची आदि से क्रुरतम तरीके से पकडा गया है, जिसके चलते कई श्वानों को चोटें भी आई तथा उनका दम घुटने के कारण श्वानों का मल-मुत्र भी निकल गया। नगर पालिका की उक्त कार्रवाई काफी क्रुरतम कार्रवाई थी जिससे श्वानों को काफी कष्ट हुआ है तथा दो श्वानों की जान भी चली गई है। श्वानों को दर्दनाक तरीके से पकडते हुए उन्हें काफी उत्पीडित किया गया है। कुशवाह ने शिकायत में कहा है कि नगर पालिका जो कि प्रदेश की सबसे धनाड्य एवं ए-क्लास की नगर पालिका है जहॉं आधुनिक संसाधनों का उपयोग कर श्वानों का पकडा जा सकता था, लेकिन नपा अधिकारी के निर्देश पर श्वानों को अत्यधिक कष्ट देते हुए पकडा गया जो कि पशु क्रुरता अधिनियम 1960 के तहत एक गंभीर अपराध है।
उन्होंने पुलिस थाने में आवेदन प्रस्तुत कर पुलिस अधिकारियों से जैन कॉलोनी में मुख्य नगर पालिका अधिकारी के निर्देश पर क्रुरतापूर्वक श्वानों को तार के फंदे, चिमटा, बडी कैंची से दर्दनाक तरीके से पकडने तथा श्वानों को उत्पीडीत करते हुए क्रुर व्यवहार करने पर पशु क्रुरता अधिनियम 1960 के तहत अपराधिक प्रकरण दर्ज किए जाने की मांग की है। कुशवाह द्वारा पुलिस थाने में प्रस्तुत शिकायती आवेदन की प्रति मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, पुलिस महानिदेशक, पुलिस अधीक्षक आदि को भी प्रेषित की है।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget