नागदा जं.-भगवान महावीर का जन्म कल्याणक महोत्सव मनाया गया

MP NEWS24- पूज्य महासति श्री पुण्यशिलाजी एवं पूज्य अनुपमशिलाजी के सानिध्य में स्थानकवासी जैन द्वारा जवाहर मार्ग स्थित महावीर भवन में जिन शासन के नायक चौबीसवे तिर्थंकर भगवान महावीर स्वामी अहिंसा के अवतार संसार में व्याप्त बुराइयो एवं मानव जीवन की भ्रांतियो को समाप्त करके अहिंसक समाज की स्थापना ही करने हेतु मंगलकारी जन्म हुआ था। इसलिये सम्पूर्ण जैन समाज द्वारा आज भी तिर्थंकर भगवान का जन्म कल्याणक महोत्सव बड़े धुमधाम एवं उत्साहपूर्वक मनाया जाता है। जैसे ही जन्म वाचन सम्पन्न हुआ, उत्साहपूर्वक जयकारे किये गये। इसके पूर्व धर्मसभा में महासति मण्डल द्वारा त्रिशलादेवी द्वारा स्वप्न में देखे गये चौदह स्वप्नो को विस्तार से बताया गया।

मीडिया प्रभारी महेन्द्र कांठेड एवं नितिन बुडावनवाला ने बताया कि धर्मसभा में श्री मनोहरलालजी कांठेड़ ने गीत के माध्यम से आकर्षण प्रस्तुति दी। दोपहर नवकार महामंत्री जाप की प्रभावना श्रीसंघ पूर्व अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र बुडावनवाला परिवार एवं सौरभ फूलचंद भण्डारी परिवार ने वितरीत की। प्रवचन की प्रभावना का लाभ नरेशकुमार नितिन औरा एवं सुनील कोठारी ने लिया। अतिथि सत्कार सुशीलकुमार उमरावमल जैन धार वालो ने किया। तपस्या के अन्तर्गत 33 उपवास श्रीमती शान्ताबहन सुनील वोरा, 11 उपवास प्रियांशी भामावत, 11 उपवास खुशबु छोरिया, 7 उपवास कल्पेश चपलोत, 7 उपवास निलेश भटेवरा, 7 उपवास उमेश दलाल, 6 उपवास सीमा निलेश सांवेरवाला, 6 उपवास रसीला राजेन्द्र कांठेड़, 6 उपवास हितेश कांठेड़, 6 उपवास अनमोल जैन, 6 उपवास उमंग मुरडिया, 6 उपवास संगीता दलाल, 6 अम्रत कांठेड, 5 उपवास चन्द्रशेखर जैन, 5 उपवास शशांक दलाल, 5 उपवास अभिषेक नाहर, 5 उपवास साक्षी नाहर, 5 उपवास दिलीपजी औरा, 6 उपवास चंचला राठौड, 5 उपवास शर्मिला बम, 5 उपवास पायल औरा, 5 उपवास कल्पना मुरडिया, 5 उपवास श्रीमती सोनाली नितिन बुडावनवाला, 5 उपवास मिली धनोतिया पोरवाल, 5 उपवास प्रभाजी भण्डारी, 5 उपवास आकाश वोरा, 5 उपवास प्रियांशी वोरा के चल रहे है। श्री अमोलक श्रीजी के निर्वाण दिवस पर चौबीसी का आयोजन मनोज राजेन्द्र कोठारी परिवार द्वारा किया गया।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget