नागदा जं.-अफसर दिखा रहे सब सही है, हकीकत में सरकार की योजनाओं के लाभ से वंचित हैं नागरिक - पंवार

MP NEWS24-मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के मुॅंह से आखिर सच निकल ही गया कि अधिकारी ऑफिस में बैठकर ही सब आनन्द ही आनन्द दिखाते हैं। वास्तव में धरातल पर शासन की योजनाओं का सी क्रियान्वयन नहीं होता है।

ग्राम रतन्याखेडी के पूर्व सरंपच अर्जुनसिंह पंवार ने जारी प्रेस बयान में बताया कि मुख्यमंत्री ने भोपाल में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की नीचे भी काम आंखों के ईशारे को देखकर होता है व सत्ता पक्ष के नेता जिस काम पर फोकस करें वीं काम तेजी से होता है। यही कारण है कि जनपद पंचायत खाचरज्ञैद ने कई प्रकरण में देरी हो रही है।
श्री पंवार ने कहा कि कई गरीब परिवार अपने परिवार के सदस्य की मृत्यु होने पर मिलने वाली अंत्येष्ठि सहायता राशी 5000 के लिए तीन-चार माह से इंतजार कर रहे हैं व कई ग्राम पंचायत में 15 साल बीत जाने के बाद भी भवन नहीं बन पा रहे हैं। क्योंकि सत्तापक्ष के नेताओं की नजर नहीं हैं।
श्री पंवार ने सभी योजनाओं के लंबित प्रकरणों के जल्द से जल्द निराकरण एवं सभी पंचायतों में भवन निर्माण हेतु शीघ्रता-शीघ्र राशि जारी करने की मांग की है।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget