MP NEWS24- पांचाल समाज नागदा द्वारा समाजबंधुओं के लिये प्रधानमंत्री बीमा योजना एवं ई श्रम पंजीयन हेतु दो दिवसीय शिविर का आयोजन पांचाल धर्मशाला पर किया गया। जिसके दुसरे दिन भी 100 से अधिक ने योजना में अपने पंजीयन करवाये गये।समाज अध्यक्ष दिनेश मण्डोवरा एवं महिला मण्डल अध्यक्ष श्रीमती जयश्री पांचाल ने बताया कि उक्त शिविर दि. 4 अक्टु. सोमवार से प्रारंभ हुआ जिसका समापन दुसरे दिन मंगलवार को हुआ। शिविर में प्रधनमंत्री बीमा योजना के अंतर्गत सभी महिलाओं, पुरूषो एवं बच्चो के एवं ई-श्रम पंजीयन के अंतर्गत कामगार समाजबंधुओं के फार्म भरवाये गये तथा समाजजनो ने शिविर में बढचढ कर हिस्सा लिया। उक्त जानकारी समाज अध्यक्ष दिनेश मण्डोवरा ने दी।
Post a Comment