MP NEWS24- महालय सोलह श्राद्ध श्री सर्वपित्र अमावस्या के अवसर पर कल्याणकारी पित्रकर्म पूजन व कुटुम्ब की 71 पीढियो की आत्मशांति हेतु विधि विधान से पितृ तर्पण आज होगा। जनकल्याण के लिए सहस्त्र औदीच्य युवाओं द्वारा आयोजित निःशुल्क सामूहिक पितृ तर्पण का कार्यक्रम आज आयोजन होगा जिसमें सभी धर्म व समुदाय के श्राद्धकर्ता सम्मिलित होंगे।संयोजक निलेश मेहता ने बताया परम्परा का निर्वाहन व युवा पीढ़ी में संस्कारो को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सहस्त्र औदीच्य ब्राह्णण युवाओं द्वारा विगत 6 वर्षों से यह आयोजन किया जा रहा है। जिसमे नागदा व आसपास के सेकड़ो श्रद्धालुओ ने अपने पितरों को भाव की अंजलि देकर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। कर्मकांड विद पंडित आचार्य अजय पंड्या, पंडित दीपक पण्ड्या के मार्गदर्शन में 6 अक्टूबर बुधवार को प्रातः 8 बजे से चम्बल तट बाल हनुमान फलाहारी बाबा के मंदिर पर किया जाएगा। जिसमे सम्मिलित होने के लिए श्रद्धालु आवश्यक सामग्री लेकर कार्यक्रम स्थल पर प्रातः 7.45 बजे पहुचे। स्वयं के उपयोग हेतु घर से सफेद रंग के फूल, 1 आसन, 2 परात, 1 थाली, 1 लोटा, 1 मिट्टी का दीपक, 1 कुशा का आसन बैठने के लिए, 1 छोटी बाल्टी, 1 नारियल अवश्य लेकर आवे। शेष सभी पूजन सामग्री पूजन सामग्री श्राद्धकर्ता को पूजन स्थल पर निःशुल्क उपलब्ध करा दी जाएगी
Post a Comment