MP NEWS24- आर्य समाज के तत्वावधान में 15 दिवसीय कराटे शिविर का शुभारंभ शुक्रवार को पाड़ल्या रोड़ स्थित सेवारामजी की बावड़ी पर हुआ। शाम 4 बजे शुरू हुए कार्यक्रम में अतिथि पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत, प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि बसंत मालपानी, वरिष्ठ अभिभाषक रमेशचंद चंदेल, महिला अभिभाषक पूर्वी शर्मा, बाक्सिंग की राष्ट्रीय खिलाड़ी कृर्तिका व्यास, एथेलेटिक्स खिलाड़ी योगिता आंजना, ट्रेनर पायल भावसार रहें। शुभारंभ मां सरस्वती, रानी लक्ष्मीबाई, स्वामी दयानंद सरस्वती एवं स्व सेवाराम आर्य के चित्र समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। सभी अतिथियों का पुष्पमालाओं से अभिनंदन किया गया। स्वागत भाषण कार्यक्रम संयोजक एवं आर्य समाज मंत्री कमल आर्य ने दिया।पूर्व विधायक शेखावत, कांग्रेस नेता मालपानी, बॉक्सिंग खिलाड़ी व्यास एवं अन्य अतिथियों ने उपस्थितजनों को संबोधित किया। संचालन विजय पटेल ने किया। आभार अग्निवेश पांडे ने माना। इस मौके पर लक्ष्मीनारायण सत्यार्थी, यशवंत आर्य, रामसिंह आंजना, अजय कुशवाह, विनोद सेन, चेतन नामदेव, विजय अनकिया, आर्यन आर्य, राज भनोपिया, जसवंत आंजना, पवन देवड़ा, अविरल आर्य, महेश राव आदि मौजूद थे।
Post a Comment