नागदा जं.-लैंक्सेस उद्योग द्वारा की जा रही मनमानी को लेकर वार्ड नं. 32 के रहवासियो ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

MP NEWS24-वार्ड नं. 32 जी ब्लॉक टापरी में क्षतिग्रस्त नाले की मरम्मतीकरण की मांग को लेकर शुक्रवार को अजा समाज के वार्ड अध्यक्ष जितेन्द्र डागर एवं कक्कु खान के नेतृत्व में वार्ड के रहवासियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौपा। जी-ब्लॉक कॉलोनी का गंदा पानी उसी नाले में मिलकर फिल्टर पंप में जाता है। उस पानी को दुबारा फिल्टर करके उसी पानी से लैंक्सेस उद्योग को चलाता है। किन्तु लैंक्सेस उद्योग उस टूटे फूटे नाले का निर्माण नहीं करता है। लैंक्सेस उद्योग के कोई ठेकेदार नहीं कोई जवाबदार अधिकारी ने सुध ली है और उसी नाले के पानी से जबकि उसी गंदे नाले के पानी को फिल्टर पम्प के माध्यम से फिल्टर करके उउपयोग में लेकर लैंक्सेस उद्योग करोडो रूपये कमाता है।

लैंक्सेस उद्योग द्वारा सड़क खोदकर फिल्टर प्लांट की हैवी पावर केबल डाली गई। ओम म्युजिक पैलेस के पीछे से फिल्टर पंप तक का जो नाला बना हुआ था जो कि लैंक्सेस उद्योग की पानी की लाईन व हैवी वोल्टेज की केबल डालने में जो नाला क्षतिग्रस्त हुआ था जिसके लिए वर्षाे से आश्वासन देते रहे है अब वह नाला रिपेयरिंग होने की कंडीशन में भी नहीं रहा और हालात ऐसे है कि बार-बार उसे कंपनी के काम से खोदा जाता है। हर बार खुदाई करते है और आश्वासन देते रहते है पर नाले का निर्माण नहीं करते है। अब हालात बद से बदतर हो गये है कई मकान उसकी दलदल से क्षतिग्रस्त हो चुके है पुरे वार्ड में गंदगी ही गंदगी फैल रही है बुरी दुर्गन्ध आती है जिससे अनेको प्रकार की घातक बिमारिया फैल रही है मलेरिया, डेंगू जैसी बिमारियां यहां घर घर में फैल रही है वार्डवासी अपने यहां आने वाले मेहमानो को एक रात नहीं कुछ घंटे भी नहीं रोक पाते है।

वार्डवासियों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि उद्योग द्वारा नाले का निर्माण करवाया जाये अन्यथा उज्जैन में होने वाली जनसुवाई में कलेक्टर महोदय के समक्ष मामला पुरे जोरशोर से उठाया जायेगा।
इस अवसर पर मोहम्मद खान, अफसर खान, गोलु खान, फिरोज खान, सरलसिंह, मुकेशभाई, चंदनभाई, संतोष, दशरथ, जीवन, राजाभाई आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget