MP NEWS24-शिवपुरा कॉलोनी में हो रही भागवत ज्ञान गंगा में पंडित पवनजी पौराणिक द्वारा भागवत कथा का श्रवण करवाया जा रहा है जिसमें चौथे दिन की कथा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव हुआ जिसमें भक्तो ने नाच गाकर खुशी मनाई। कथा के पश्चात् आरती में ठा. भेरूसिंह चौहान, जीवनसिंह तंवर, गजराजसिंह पंवार, बजरंगसिंह चौहान, राजेशसिंह चौहान शामिल हुए।अभा क्षत्रिय महासभा महिला प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती हेमलता तोमर ने बताया कि भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव में सभी भक्तजनो श्रद्धा के साथ भक्तिभाव से भगवान का प्राकट्य उत्सव मनाया गया। पंडित पौराणिक द्वारा कथा में बताया कि धन से और बल से भगवान की भक्ति नहीं होती है भगवान की भक्ति मन से होती है। कथा में अतिथि के रूप में देश को सेवा देते हुए शहीद हुए स्व. श्री बादलसिंह चंदेल की माताजी श्रीमती उमादेवी चंदेल एवं उनकी पत्नी श्रीमती दिपीका चंदेल एवं कवयित्री सपना परिहार उपस्थित थी। कथा में यजमान श्री गिरधारीलालजी एवं श्रीमती जानकीदेवी थे।
इस अवसर पर जावरा से पधारे रूद्राक्ष वाले गुरूजी रोहितजी का साफा बांधकर शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया साथ ही नगर पालिका के स्टॉफ के पांच कोरोना योद्धाओं का भी सम्मान किया गया। साथ ही कवयित्री सपना परिहार का भी सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के अंत में रोहित गुरूजी द्वारा सभी भक्तो को निःशुल्क रूद्राक्ष वितरित किये गये। कृष्ण जन्मोत्सव के आयोजन में कृष्ण रूप में सक्षम, वासुदेव के रूप में राजकुमार पंवार ने प्रस्तुति दी। संगीत मण्डली में साज पर मनमोहक प्रस्तुति देने वाले कलाकार पैड प्लेयर नितेश गंधर्व, ढोलक प्लेयर बंटी गंधर्व, कीबोर्ड प्लेयर अजय गंधर्व, छोटा सिंगर हरि ओम रहे।
Post a Comment