MP NEWS24- प्रभु महावीर के सिद्धांत जियो ओर जीने दो को अखिल विश्व में फेलाने हेतु ओर जनमानस में जग में विचरण कर रहे जीवों के प्रति दया और करुणा का भाव जागृत करने हेतु जैन सोश्यल ग्रुप नागदा के तत्वाधान में फेडरेशन द्वारा फेडरेशन स्तरीय अहिंसा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय स्नेहकुंज गार्डन में 17 अक्टुबर रविवार को होने जा रहा है।ग्रुप के मीडिया प्रभारी मनिष व्होरा ने जानकारी देते हुए बताया की प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु मेवाड़, महारष्ट्र, गुजरात एवं मद्यप्रदेश के पूर्व में रीजन स्तर पर हुई प्रतियोगिता में जो प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कर चुके वह प्रतियोगी ही इस प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। ग्रुप अद्यक्ष शरद जैन (गबुल) एवं सचिव मनिष चपलोत के कुशल नेतृत्व को दृष्टिगत रखते हुए यह सौभाग्य नागदा ग्रुप को प्राप्त हुआ है सम्पूर्ण कार्यक्रम की संयोजकता कमेटी चेयरमेन एवं पूर्व ग्रुप अद्यक्ष मुकेश धोका के संयोजकता मे संपन्न होगा। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जेएसजीआईएफ अद्यक्ष ललितभाई शाह, अभय नाहर (जनरल सेक्रेटरी), हेमंत जैन (उपाध्यक्ष), अनिल धाड़ीवाल (सहसचिव), विनोद बरबोटा (अध्यक्ष म.प्र. रीजन), राहुल चपलोद (सचिव म.प्र. रीजन) उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील पूर्व अध्यक्षगण एवं ग्रुप के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा की गई है।
Post a Comment