MP NEWS24- राज्य अधिवक्ता परिषद जबलपुर द्वारा गठित तदर्थ समिति के संयोजक विजयसिंह वर्मा ने बताया कि अभिभाषक संघ नागदा की तदर्थ समिति का गठन 28 सितम्बर को राज्य अधिवक्ता परिषद जबलपुर के द्वारा किया गया जाकर निवृत्तमान अध्यक्ष विनोद रघुवंशी एडव्होकेट और उनकी कार्यकारिणी को जबलपुर परिषद ने भंग कर दिया था और श्री रघुवंशी को परिषद ने निर्देशित किया था कि वह अभिभाषक संघ नागदा की सम्पत्ति (अमानत) प्रोसेडिंग रजिस्टर, मेमों रजिस्टर और संघ के रसीद कट्टे तदर्थ समिति को तत्काल सौंप देंवे किन्तु श्री रघुवंशी ने परिषद के आदेश एवं निर्देशों का पालन नहीं किया, इस पर तदर्थ समिति ने लगातार जबलपुर परिषद को पत्र व्यवहार किया जिस पर परिषद ने 20 अक्टूबर को पुनः श्री रघुवंशी को पत्र जारी कर निर्देश दिये कि वह अभिभाषक संघ नागदा की सम्पत्ति समस्त प्रोसेडिंग रजिस्टर मेमों रजिस्टर तथा रसीद कट्टे तदर्थ समिति को तत्काल सौंपे परन्तु श्री रघुवंशी ने संघ की समस्त उल्लेखित सम्पत्ति अभिभाशक संघ कक्ष से निकालकर ले गये और तदर्थ समिति को नहीं सौंपी इस पर 29 अक्टूबर को तदर्थ समिति की और से संयोजक विजयसिंह वर्मा एडव्होकेट ने श्री रघुवंशी को उनके सूचना पत्र के उत्तर में 24 घंटे का अल्टीमेटम लिखित में देकर अभिभाषक संघ की संपत्ति तदर्थ समिति को सौंपने का निवेदन किया है अगर फिर भी पूर्व अध्यक्ष श्री रघुवंशी संघ की संपत्ति तदर्थ समिति को नहीं सौंपते हैं तो फिर तदर्थ समिति श्री रघुवंशी के खिलाफ थाने में आवेदन देकर अमानत में खयानत का मामला दर्ज करवायेगी।
Post a Comment