MP NEWS24- वार्ड नं. 24 की कॉलोनिया में रूके हुए कार्याे एवं विभिन्न समस्याओ को हल करने हेतु विधायक प्रतिनिधि एवं कांग्रेस नेता स्वदेश क्षत्रिय ने शुक्रवार को अनुविभागीय अधिकारी एवं नपा प्रशासक आशुतोष गोस्वामी को पत्र सौपकर समस्याओ के निराकरण की मांग की गई। साथ ही कलेक्टर उज्जैन, विधायक दिलीपसिंह गुर्जर एवं नपा सीएमओ को भी पत्र दिया गया।क्षत्रिय द्वारा पत्र में उल्लेख किया कि वार्ड नं. 24 में सुनीर नगर एवं हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की 6 सड़को का निर्माण अधुरा पड़ा हुआ है। जिसके टेण्डर जारी हो चुके है, परन्तु निर्माण अभी तक शुरू नहीं हुआ है। वारको सिटी एवं एमपीईबी कॉलोनी में स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत कचरा संग्रहण हेतु कचरा वाहन भेजने की मांग की है। साथ ही सम्पूर्ण वार्ड क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से समुचित स्थानों पर व्यवस्थित रूप से सीसीटीवी कैमरे लगवाये जाये। जिसमें वार्डवासीयो से जनसहयोग लेने की बात कही है। त्योहारो एवं शादी ब्याह के सीजन में यातायात का दबाव बढ़ने पर गोल्डन केमिकल के सामने स्टेट हाईवे बायपास तिराहे पर सुरक्षा के अन्तर्गत बेरिकेटिंग लगवाने की मांग की।
क्षत्रिय ने पत्र में मांग की है कि शहर के प्रमुख मंदिर खड़े हनुमान मंदिर एवं बंगला कॉलोनी में डोम शेड लगाया जाए एवं मंदिर पर हाईमास्ट लाईट लगवाई जावे जिससे पुरे मंदिर परिसर में रोशनी की व्यवस्था हो सकेगी। अटल गार्डन एवं मिनी अटल गार्डन में वाटर कुलर लगाया जाए एवं बिमारियो से बचाव हेतु नियमित साफ-सफाई की व्यवस्था करवाई जावे। उत्कृष्ठ सड़क पर सुरक्षा हेतु बेरिकेटिंग की जावे। इसाई कब्रिस्तान में लाईट एवं सफाई व्यवस्था करवाई जावे।
Post a Comment