नागदा जं.-महिला के गले से 25 ग्राम की सोने की चैन अज्ञात महिला ने उडाई

MP NEWS24-जवाहर मार्ग के व्यवसायी निलेश पगारिया ने एक लेखी आवेदन पुलिस थाना नागदा मण्डी पर प्रस्तुत कर अवगत कराया है कि उनके मकान में ही कपडे की दुकान का संचालन किया जाता है, 30 सितम्बर को करीब शाम 7 बजे जब दुकान पर उनकी माताजी श्रीमती रमाबाई पति छगनलालजी पगारिया दुकान पर अकेली बैठी थी उसी दौरान करीब 3-4 महिलाऐं एक के बाद एक आई एवं माताजी से कपडे दिखाने का बोला, तब उनकी माताजी ने अलग-अलग आई महिलाओं को कपडे दिखाने लग गई। उन महिलाओं में से एक-दो सामान लेकर चली गई, उनके जाने के बाद मेरी माताजी ने गले की चैन को देखा तो उनके गले में चैन नहीं थी एवं चैन में लगा सेफ्टी पिन ओटले पर पडा मिला। उन्होंने बताया कि माताजी द्वारा पहनी हुई चैन का वजन लगभग 25 ग्राम था। उन्होंने बताया कि कोई अज्ञात महिला माताजी की सोने की चैन चुराकर ले गई है। उन्होंने अपने भतीजे नितिन जैन के साथ थाने पर आकर रिर्पोट दर्ज करवाने की बात कहते हुए उचित कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। उन्होनंे आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को देखकर महिलाओं पर कार्रवाई करने की बात भी कही है।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget