MP NEWS24- आगामी त्यौहारों दृष्टिगत रखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सोमवार को पुलिस थाना नागदा मण्डी पर नवदुर्गा आयोजन समिति के आगेवानों, रावण दहन समिति पदाधिकारी की बैठक ली गई। बैठक में उपस्थित अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष गोस्वामी एवं नगर पुलिस अधीक्षक मनोज रत्नाकर ने आयोजकों को स्पष्ट रूप से कहा कि कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष भी किसी भी प्रकार से जुलुस एवं गरबों के आयोजन नहीं किए जा सकेंगे। साथ ही रावण दहन कार्यक्रम भी सिमित संख्या में ही गत वर्ष की भांति आयोजित किया जाऐगा।प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि नवदुर्गा मूर्ति स्थापना के आयोजक एवं रावण दहन के आयोजक एवं पथ संचलन आयोजनकर्ताओं की बैठक ली गई। बैठक में कोविड-19 की गाइडलाइन के तहत मूर्ति स्थापना एवं विसर्जन की प्रक्रिया के संबंध में समझाइश दी गई, जुलूस एवं गरबा प्रतिबंधित है बताया गया है। मूर्ति स्थापना स्थल पर रात्रि में वॉलिंटियर रखने की समझाइश दी गई जिसे समय-समय पर रात्रि में पुलिस द्वारा चेक किया जावेगा, तथा वॉलिंटियर मास्क और सेनीटाइजर का उपयोग करें, समझाइश दी गई।
बैठक में एसडीएम श्री गोस्वामी, सीएसपी श्री रत्नाकर के अलावा थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा, तहसीलदार आशीष खरे, नगर पालिका के इंजीनियर जीएल गुप्ता, विद्युत मण्डल के अधिकारी शशीरंजन के अलावा राजेश धाकड, नरेन्द्र राठी, राधे जायसवाल, ओपी गेहलोत, बद्रीलाल पोरवाल, जगदीश मेहता सहित कई रावण दहन समिति, नवदुर्गा उत्सव समिति व राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे।
Post a Comment