MP NEWS24- विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने मुख्यमंत्री कृषि मंत्री व कलेक्टर को पत्र लिखकर अंचल में हो रही लगातार बारिश के चलते क्षैत्र के किसानो की सोयाबीन फसल नष्ट हो गई है लगातार बारिश ने किसानो के समक्ष एक नई आफत खडी कर दी है।श्री गुर्जर ने बताया कि पूर्व में इल्लियों के प्रकोप व अफलन के कारण 25 प्रतिशत फसल खराब हो गई थी अब निरंतर बारिश के कारण क्षैत्र के गांवो में किसानो के खेत तालाब मे तब्दील हो गए है घुटने-घुटने तक पानी सोयाबीन के खेतो में भरा है पानी के भराव के कारण खडी फसल सड गई है वही कटी हुई अधिंकाश फसल पानी में बहकर चली गई है।
श्री गुर्जर ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी मौसम की मार से क्षैत्र का अन्नदाता काफी आर्थिक बोझ के तले दब गया है। गत दो वर्ष से कोरोना महामारी के चलते क्षैत्र का एक भी गांव ऐसा नही बचा कि वह इस महामारी की चपेट में नहीं आया हो। वैश्विक महामारी ने कई घरों को उजाड दिया है कई परिवारों को आर्थिक नुकसान पहुचाया है। वर्षाे से एक-एक पैसा इक्क्ठा कर रखा था वह सम्पूर्ण राशि कोरोना बीमारी के उपचार में व्यय हो चुकी है और कर्जा लेकर भी परिवार के सदस्यों का उपचार कराया गया ऊपर से लगातार भारी बारिश ने किसानों की हालत अत्यंत नाजुक कर दी है। महंगा खाद, बीज लेकर किसानों ने सोयाबीन व अन्य फसल की बुआई की थी क्षैत्र में अच्छी सोयाबीन फसल खडी थी लेकिन निरंतर बारिश के चलते किसानों का मुंह आया निवाला छीन लिया है किसान काफी चिंतित है उनके माथे पर चिंता की लकीरें स्पष्ट दिखाई दे रही है।
श्री गुर्जर ने बताया कि पूर्व में भी पटवारियों की हडताल के कारण सर्वे कार्य सही से नहीं हो पाया था अब पुनः पटवारियों, कृषि विभाग व बीमा कम्पनियों से खराब सोयाबीन व अन्य फसल का तत्काल सर्वे कराने तथा शीघ्र फसल बीमा व मुआवजा प्रदान करने की मांग की है।
Post a Comment