MP NEWS24- उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में केन्द्र सरकार के मंत्री अजय मिश्रा के पुत्र द्वारा किसानो को गाड़ी से रौंदने व प्रियंका गांधी के साथ उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा किये गये दुर्व्यवहार के विरोध में नागदा-खाचरौद विधानसभा युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि बसंत मालपानी, कमल आर्य के नेतृत्व में सोमवार को एसडीएम कार्यालय के समक्ष धरना देकर हत्यारो के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने व गिरतार करने की मांग का राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन एसडीएम आशुतोष गोस्वामी को सौपा।
इस मौके पर मौजूद मीडियाकर्मियो को संबोधित करते हुए श्री मालपानी ने कहा कि मोदी, शाह और योगी इस देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को ध्वस्त करने पर आमादा है। वे लगातार दादागिरी करते हुए देश में अराजकता का माहौल पैदा कर रहे है। मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार ने मंदसौर में किसानो पर गोलियां चलवाई आज उत्तरप्रदेश में शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे किसानो को भाजपा नेता के पुत्र ने गाड़ी से रौंदने का काम किया। भाजपा किसान विरोधी पार्टी है और यह देश किसानो का है। यहां पर क्रूरता करने वालो को सत्ता से बाहर करने की आवश्यकता है। भाजपा के एक मंत्री ने बयान दिया कि कांग्रेस लाशो पर राजनीति करती है पर पलटवार करते हुए श्री मालपानी ने कहा कि कांग्रेस आमजनो की लड़ाई लड़ती है। लाशे बिछाने का काम भाजपा इस देश में कर रही है। हम तो मृतको व किसानो को उनके हक दिलाने की बात कर रहे है।
धरना कार्यक्रम में विरेन्द्र मालपानी, दिलीप फतरोड, रामकिशोर भाटी, श्रवण सोलंकी, मोहम्मद अली सैलानी, शेखर टाक, लक्ष्मण चौधरी, जितेन्द्र परमार, प्रभुलाल चौधरी, कुन्दन परिहार, लखन मालवीय, बहादुर नाथ राठौर, जगदीश लश्करी, जगदीश चन्द्रवंशी, राहुल परमार, टिंगु मंसुरी, फरदीन खान, रोहित परमार, राज भनोलिया, संजय डाबी, जितेन्द्र बंजारा, सोहेल हुसैन, पवन देवडा आदि उपस्थित थे।
Post a Comment