MP NEWS24-स्थानकवासी जैन समाज के मीडिया प्रभारी महेन्द्र कांठेड़ एवं नितिन बुडावनवाला ने बताया कि महासति पूज्य पुण्यशिलाजी एवं तप प्रेरक महासति अनुपमशिलाजी ठाणा 7 के आशीर्वाद मार्गदर्शन एवं सानिध्य में श्रीमती पुष्पाबहन नवीनजी तरवेचा ने 30 उपवास मासखमण की तपस्या पूर्ण कर आज पारणा किया।इस शुभ अवसर पर जवाहर मार्ग स्थित महावीर भवन में श्रीसंघ, चातुर्मास समिति ब्राह्मी बहुमण्डल द्वारा शॉल, माला एवं अभिनंदन पत्र भेंट किया। जिसका वाचन श्री संतोष चपलोत ने किया। तरवेचा परिवार के सदस्य सुशील तरवेचा, रमेश तरवेचा, प्रशान्त तरवेचा, राज तरवेचा, हर्ष तरवेचा, विकास औरा धारवाले, संगीता पितलीया पाटन, कोमलजी सोनी नीमच, दीक्षिता तरवेचा, प्रक्षालीजी तरवेचा एवं चंदनमल संघवी ने तपस्या पर अपने भाव प्रकट किये।
तरवेचा परिवार द्वारा जीवदया हाल में चौबीसी का आयोजन किया गया जिसकी प्रभावना का लाभ श्रीमती प्रेमलताबाई सागरमलजी तरवेचा ने लिये। साथ ही भटेवरा परिवार द्वारा महावीर भवन में चौबीसी का आयोजन किया। अतिथि सत्कार का लाभ वौरा परिवार मुलथानवालो ने लिया।
Post a Comment