नागदा जं.-भागवत कथा के समापन पर सुदामा चरित्र एवं परीक्षित मोक्ष वर्णन सुनाया क्षत्रिय महासभा द्वारा प्रतिभाशालीयो का स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया

MP NEWS24- श्री भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव शिवपुरा कॉलोनी नागदा में कथा के सप्तम दिवस पर कथावाचक पंडित पवन पुराणिक बड़ावदा वाले द्वारा सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष कथा का रसपान करवाया गया। कोरोना विभीषिका में दिवंगत हुई आत्माओं की शांति हेतु श्रीमद भगवत महापुराण का आयोजन 28 सितम्बर से प्रारंभ होकर 4 अक्टूबर को पूर्णाहुति भंडारे के साथ समाप्त हुआ।

अभा क्षत्रिय महासभा महिला प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती हेमलता तोमर ने बताया कि इस मौके पर महासभा की ओर से कथावाचक पंडित पवन पुराणिकजी को स्मृति चिन्ह एवं वस्त्र भेंट कर उनका सम्मान किया गया। एवं नागदा में सीए-सीएस और एलएलबी जैसे कोर्स की उच्च शिक्षा देने वाले शिक्षाविद गौरव वैद्य का सम्मान किया गया। जिनके मार्गदर्शन में काफी विद्यार्थियों सीए-सीएस जैसे कोर्स में विगत कई वर्षों से सफलता हासिल की है। इसी प्रकार अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा कु आर्ची अग्रवाल का सीएस फाउंडेशन में सर्वाेच्च अंक हासिल करने एवं विविध काव्य संगोष्ठी में भाग लेकर नागदा का नाम रोशन करने पर स्वागत किया गया। साथ ही कु रिया राठौर का सीएस फाउंडेशन में ऑल इण्डिया रैंक में चयन होने पर स्वागत किया गया तथा केएआई ब्लेक बेल्ट कु. पायल भावसार का भी सम्मान किया गया जिन्होने भूटान कराटे मैडेलिस्ट कराटे में हासिल किया। पायल द्वारा बच्चो को सेल्फ डिफेंस हेतु निःशुल्क कराटे की तैयारी करवाई जा रही है। पायल द्वारा अन्य शहरो में भी अपनी प्रतिभा दिखाकर पदक प्राप्त किया है।
श्रीमती तोमर ने बताया कि महासभा द्वारा कोरोना योद्धाओ पुष्पेंद्र सोलंकी, मंगल कच्छावा, संदीप, विजय एवं राधाबाई एवं भागवत कथा में संगीत मण्डल के सदस्य पैड प्लेयर नितेश गंधर्व ढोलक प्लेयर बंटी गंधर्व कीबोर्ड प्लेयर अजय गंधर्व छोटा सिंगर हरि ओम पंडित मनोज अमृत राजा टेंट को भी स्मृति चिन्ह एवं वस्त्र भेंट कर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर भेरुसिंह चौहान, जीवनसिंह तंवर, गजराजसिंह पवार, बजरंगसिंह चौहान, रमेश बालाजी, दीपक मीणा, राहुल तोमर, राजेश चौहान राजू प्रजापत और सैकड़ों के भक्तजन मौजूद थे।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget