MP NEWS24- बिरलाग्राम पुलिस को 350 क्वार्टर प्लेन शराब को जप्त करने में सफलता मिली है। पुलिस द्वारा मादक पदार्थो की अवैध बिकवाली पर लगाम लगाने हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है।सीएसपी मनोज रत्नाकर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल के द्वारा अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में एएसपी ग्रामीण आकाश भूरिया, सीएसपी नागदा एवं मण्डी थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा के मार्गदर्शन में अवैध गतिविधियों के विरूद्ध कार्यवाही के दौरान कार्यवाहक प्रधान आरक्षक कालूराम को शनिवार को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम पिपलौदा बागला का व्यक्ति अपने पुराने घर के ढालिये के पीछे तिरपाल के नीचे अवैध शरा छिपाकर बेच रहा है। सूचना पर मय आरक्षक मनीष व्यास, संजय राणा व मय प्रायवेट वाहन एवं पंचान के ग्राम पिपलौदा बागला पहुॅंचे तथा मुखबीर द्वारा बताये व्यक्ति को पकडा तथा उसके कब्जे से 7 पुष्ठे की पेटियों में भरी अवैध प्लेन शराब प्रत्येक पेटी में 50 क्वार्टर कुल 350 क्वार्टर देशी प्लने शराब के भरे प्रत्येक में 180 एमएल मदिर है। आरोपी के कब्जे से कुल शराब 63 बल्क लीटर अवैध शराब कीमती 29 हजार 750 रूपये मिली। आरोपी के कब्जे से उक्त शराब को जप्त किया। आरोपी का क्रत्य 34(2) आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत दण्डनीय होने से आरोपी को गिरफ्तार किया गया। मामले में अपराध क्र. 544/21 धारा 34(2) आबकारी अधिनिय के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
इनका रहा सहयोग
इस कार्यवाही में मुख्य भूमिका एसडीओपी श्री रत्नाकर के निर्देशन में थाना प्रभारी आरके सिंगावत, कार्यवाहक प्रआ कालूराम, आरक्षक मनीष व्यास, संजय राणा की मूख्य भूमिका रही।
Post a Comment