MP NEWS24-विजयादशमी के अवसर पर शहर में दो स्थानों पर रावण के पुतलों का दहन किया गया। दशहरा मैदान में परम्परागत रूप से 71फीट उंचे रावण के पुतले का वध एवं दहन कार्यक्रम हुआ। इसी प्रकार ग्रेसिम खेल परिसर में भी 51 फीट उंचे पुतले का दहन किया गया।शस्त्र पूजन के आयोजन भी हुए
विजयादशमी के अवसर पर मंडी व बिरलाग्राम थाने में शस्त्र पूजन किया गया। इसी प्रकार विहिप व बजरंग दल सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा शस्त्र पूजन के आयोजन किए गए।
छोटे-छोटे बच्चों ने बनाया 20 फीट का रावण का पुतला
चन्द्रशेखर आजाद मार्ग पर छोटे-छोटे बच्चों ने रावण के पुतले का निर्माण कर उसका दहन किया। बच्चों में विजयादशमी पर्व को लेकर काफी उत्साह था तथा प्रतिवर्ष बच्चों द्वारा पुतले का निर्माण किया जाता है। इस वर्ष भी श्रेयांस मारोठिया, लक्ष्य सैनी, ऋषभ सैनी, भाया खान, दिव्यांश सिसौदिया, हर्षितसिंह बैस, गं्रथ बैस ने 20 फीट उंचे पुतले का निर्माण कर रात्रि 8.30 बजे दहन किया गया।
Post a Comment