MP NEWS24- आजादी के अमृत महोत्सव पर राष्ट्रीय विधिक प्राधिकरण के आदेशानुसार जिला विधिक प्राधिकरण के निर्देशानुसार तहसील विधिक प्राधिकरण द्वारा 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर न्यायालय परिसर नागदा से आंगनवाडी कार्यकर्ताओं की एक प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती वंदना राज पांडे एवं अन्य न्यायधीशगणों ने हरि झंडी देकर रवाना किया। इसके पूर्व न्यायालय परिसर में महात्मा गांधी के चित्र पर समस्त न्यायधीश गण एवं अभिभाषक संघ नागदा की तदर्थ समिति के संयोजक विजयसिंह वर्मा, सदस्यगण सुरेश जैन, तलतपरवीन खान, राजेंद्र कुमार गुर्जर, ओम प्रकाश राठोर, आशीष सनोलिया एवं अभिभाषक ने माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की। प्रभात फेरी न्यायालय परिसर प्रारंभ होकर मोदी खेल परिसर पर समाप्त हुई। इस अवसर पर अभिभाषक संघ नागदा के वरिष्ठ सदस्य गण नागदा न्यायालय के कर्मचारी उपस्थित थे।
Post a Comment