नागदा जं.-भू-अभिलेखों में शुद्धीकरण पखवाडे को लेकर एसडीएम ने ली राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक

MP NEWS24- जिला कलेक्टर आशीषसिंह के निर्देश पर शुक्रवार को अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष गोस्वामी ने राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक स्थानिय सर्कीट हाउस पर ली। बैठक में तहसीलदार आशीष खरे, उन्हेल तहसीलदार सुश्री अन्नु जैन, राजस्व निरीक्षक सहित अनुभाग अंतर्गत आने वाले पटवारी हल्के के पटवारीगण उपस्थित थे।

बैठक के दौरान एसडीएम ने सभी पटवारियों को राजस्व अभिलेखों का शुद्धिकरण पखवाडा जो कि 1 से 15 नवम्बर तक आयोजित किया जाना की तैयारियॉं करने एवं टीएल की बैठक में प्राप्त निर्देशों, राजस्व विभाग द्वारा जारी नवीनतम नियम, निर्देष तथा उनके अनुरूप विभाग के पोर्टल पर उपलब्ध ऑनलाईन सेवाओं के प्रचार-प्रसार का आयोजन करने की बात कही।
उन्होंने बताया कि शुद्धिकरण पखवाडे के तहत फौती नामांतरण, भूमिस्वामी नाम सुधार, खसरा, रकबा एवं नक्शा संबंधी त्रुटियों का सुधार, व्यपवर्तन डाटा इन्ट्री, डाटा परिमार्जन, खसरा क्षेत्रफल सुधार (शून्य रकबा) रिक्त भूमिस्वामी, सक्रिय मूल एवं बटांक खसरा, मिसिंग खसरा, भूमिप्रकार एवं भूमिस्वामी का प्रकार संशोधन, अल्फा न्यूमेरिक खसरा, नक्शा तरमीम आदि कार्यो को समय-सीमा एवं पखवाडे के दौरान संपाति किए जाने की बात कही।
एसडीएम श्री गोस्वामी ने बताया कि नागदा तहसील अंतर्गत लगभग 1, 29, 353 कुल खसरे हैं जिसमें से 29 प्रतिशत रकबों को ही तहसीलदार द्वारा मनुमोदित किया गया है तथा इतना ही प्रतिशत पटवारी द्वारा अनुमोदन का भी है। उन्होंने बताया कि तहसील में शून्य क्षेत्रफल वाले 2349 खसरे हैं जिनमें से मात्र 11 खसरों को ही सुधारा गया है। इसी प्रकार 15 खसरे ऐसे है जिनमें रिक्त भूमिस्वामी प्रकार वाले खसरों में सुधार किया जाना है। क्रिय मूल एवं बटांक वाले 4317 खसरों में से मात्र 43 में अभी तक सुधार किया जा सका है शेष आज भी उपस्थित है। ऐसे कई मामले है जिनको पखवाडे के तहत दुरूस्त किया जाना है।
बैठक में आरआई श्री मित्तल के अलावा कई पटवारी हल्कों के पटवारीगण एवं राजस्व विभाग, एसडीएम कार्यालय, तहसील कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget