नागदा जं.- स्थानीय स्तर पर ट्रांसफार्मर का स्टॉक कर रबी सीजन मे किसानों को तत्काल विद्युत ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराएं- विधायक गुर्जर

MP NEWS24-विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कम्पनी के महाप्रबंधक इन्दौर को पत्र लिखकर अवगत कराया कि इस माह से रबी सीजन की शुरूआत होने वाली है बारिश अच्छी होने से बिजली पर्याप्त मात्रा में सिचाई के लिए आवश्यक होगी। रबी सीजन में सिचाई के लिए गुणवत्तापूर्ण बिजली वितरित करने के लिए क्षैत्र में पर्याप्त मात्रा में गुणवत्ता वाले बिजली ट्रांसफार्मरों की आवश्यकता होगी।

श्री गुर्जर ने यह भी बताया कि जिले में तथा उपसंभाग में पर्याप्त बिजली ट्रांसफार्मर का अग्रिम स्टॉक हो ताकि सीजन में खराब हुआ ट्रांसफार्मर तत्काल बदला जा सके।
श्री गुर्जर ने इस और भी ध्यान दिलाया है कि उपसंभाग नागदा अन्तर्गत लगभग 35 हजार किसानों के स्थाई बिजली कनेक्शन है यदि किसान के बिजली ट्रांसफार्मर में किसी कारणवश खराबी आ जाए तो अग्रिम स्टॉक रहेगा तो पात्रतानुसार कम से कम समय में बदला जा सके।
श्री गुर्जर ने यह भी बताया कि सीजन में खराब ट्रांसफार्मर तत्काल बदलने, स्टॉक पर्याप्त रखने तथा किसानों को व्यवस्थित वितरण हो इसके लिए सतत् मॉनिटरिंग के लिए अधिकारी नियुक्त करने की मांग की है।
श्री गुर्जर ने नागदा स्थित एलआरयू में खराब व रिपेयरिंग बिजली ट्रांसफार्मर तत्काल सुधार कराने के लिए पर्याप्त मेकेनिकों की विशेष इंतजाम किया जाए ताकि क्षैत्र के किसानों को असुविधा का सामना न करना पडे।
श्री गुर्जर ने विशेष तौर पर यह भी अवगत कराया कि क्षैत्र के कई किसानों के सिचाई ट्रांसफार्मर अवरलोड है तथा लाईन लम्बी है अंतिम छोर पर कनेक्शन है लाईन के तार के जगह-जगह टुकडे हो रहे है ऐसे किसानों को पूर्ण रूप से सिचाई के लिए बिजली व्यवस्था करने के भी निचले स्तर के अधिकारियों को निर्देशित करने का आग्रह किया है वहीं अस्थाई कनेक्शन कम से कम दो माह का न्यूनतम राशि जमा करा कर देने का आग्रह भी किया है ताकि छोटे व कम पानी वाले किसानों के उपर आर्थिक बोझ न पडे।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget