MP NEWS24- राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना का दो दिवसीय अखिल भारतीय साहित्यकार सम्मेलन आगामी 18 एवं 19 अक्टुबर को भिलाई छत्तीसगढ में आयोजित होगा।यह जानकारी राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ. मुक्ता कौशिक ने देते हुए बताया कि राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना की केन्द्रीय कार्यकारीणी के अनुसार 18 अक्टुबर सायं 6 बजे शुभारंभ समारोह एवं रात्रि में बहुभाषी कवि सम्मेलन होगा। 19 अक्टुबर प्रातः प्रथम सत्र संचेतना संगठन का परिचयात्मक विषय होगा। तत्पश्चात् द्वितीय सत्र में महिला सशक्तिकरण और शिक्षा की अनिवार्यता के संदर्भ में संगोष्ठी एवं शोध पत्रो का वाचन किया जावेगा। तृतीय सत्र में नागरी लिपि परिषद् नई दिल्ली के सहयोग से सार्वदेशिक लिपि देवनागरी की सफलता और संभावनाएँ रहेगा। अंतिम सत्र में समापन समारोह में 6 विशिष्ट सम्मान एवं 30 श्रेष्ठ साहित्यकारों का सम्मान पत्र अतिथियों द्वारा प्रदान किये जायेंगे।
राष्ट्रीय संचेतना महोत्सव का आयोजन स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय भिलाई के आतिथ्य में सम्पन्न होगा। समारोह में विशेष रूप से आमंत्रित अतिथि-वक्ता डॉ. विनय पाठक, डॉ. विनोद वर्मा, डॉ. डी. पी. देशमुख, राष्ट्रीय संयोजक डॉ. अनसूया अग्रवाल, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. शैलचन्द्रा, राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी, राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. बालासाहेब तोरस्कर, राष्ट्रीय अध्यक्ष इकाई महिला डॉ. शिवा लोहारिया, उपाध्यक्ष डॉ. निशा जोशी, उप महासचिव डॉ. आशीष नायक, सम्मेलन अध्यक्ष डॉ. हंसा शुक्ला एवं सचिव डॉ. रचना पाण्डेय रहेंगे।
Post a Comment