MP NEWS24- राज्य अधिवक्ता परिषद जबलपुर के आव्हान पर अभिभाषक संघ नागदा की तदर्थ समिति तथा सभी अधिवक्तागण ने भी 7 अक्टूबर गुरूवार को न्यायालयीन कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया है। यह जानकारी अभिभाषक जैना श्रीमाल एडवोकेट ने दी है।श्री श्रीमाल ने बताया कि विगत दिनों जिला न्यायालय जबलपुर में गेट नं. 1 से अधिवक्ताओं के प्रवेश को वर्जित किया गया था जिससे अधिवक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा था। जिस संबंध में अधिवक्ताओं द्वारा जिला एवं सत्र न्यायाधीश के समक्ष प्रस्तुत होकर गेट नं. 1 से अधिवक्ताओं को प्रवेश दिये जाने हेतु अनुरोध किया गया जिस पर उनके द्वारा मना कर दिया गया।
पुनः 5 अक्टूबर को सभी अधिवक्तागण एकत्रित होकर जिला न्यायालय परिसर, जबलपुर में शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे थे जिस पर पुलिस प्रशासन द्वारा न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं की गिरफ्तारी की गयी जिससे अधिवक्ता समुदाय के सम्मान को ठेस पहुॅचाने की कोशिश की गयी है, जिससे अधिवक्ता समुदाय बहुत आक्रोशित है। उपरोक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद ने 7 अक्टूबर दिन गुरूवार को संपूर्ण मध्यप्रदेश में न्यायालयीन कार्य से विरत रहते हुए प्रतिवाद दिवस दृढता से मनाने का निर्णय लिया गया है। ऐसे में गुरूवार को प्रतिवाद दिवस कोदृढ़ता से मनाने का और न्यायालयीन कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया गया है।
Post a Comment