MP NEWS24- मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद चिंतामण मालवीय के विरूद्ध सोश्यल मिडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट के माध्यम से टिप्पणी करना भीम आर्मी के दुर्गेश चौहान को महंगा पड गया है। पूर्व सांसद के समर्थक एवं भाजपा कार्यकर्ता आदित्य जोशी की शिकायत पर पुलिस द्वारा भीम आर्मी के चौहान के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, न्यायालय से आरोपी को जेल भेज दिया गया है।मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार भीम आर्मी के विधानसभा अध्यक्ष दुर्गेश पिता रमेशचन्द्र चौहान निवासी छप्पन ब्लॉक ने सोश्यल मिडिया पर अपनी फेसबुक आईडी से भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद चिंतामण मालवीय के खिलाफ टिप्पणी कर समाज में व्यमनस्यता फैलाने के संबंध में भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता आदित्य जोशी ने मंगलवार की रात्रि को मंडी पुलिस थाने में शिकायत करते हुए प्रकरण दर्ज करवाया था। फेसबुक के माध्यम से नगर की शांति भंग करने के उद्देश्य से जो पोस्ट दुर्गेश द्वारा डाली गई थी जिसके संबंध में पुलिस ने धारा 505 (2) एवं 188 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर उसे गिरतार किया गया। थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा ने बताया कि आरोपी को गिरतार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेजने के आदेश के बाद खाचरौद जेल भेज दिया गया है। श्री शर्मा ने बताया कि दुर्गेश के उपर पूर्व में शांति भंग करने एवं एक अन्य मामलों के प्रकरण भी दर्ज है।
Post a Comment