MP NEWS24- मुख्य नगरपालिका अधिकारी सीएस जाट के मार्गदर्शन एवं उपस्थिति में देश की आजादी के 75वें वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव 27 सितंबर से 3 अक्टूबर 2021 तक मनाया जा रहा है।इसी कडी में 2 अक्टूबर को नपा कार्यालय प्रांगण में स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई मित्रों का सम्मान किया गया।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला, पूर्व विधायक दिलीप शेखावत, धर्मेश जायसवाल, बबिता रघुवंशी, राजेंद्र अवाना, सज्जन शेखावत, दिनेश गुर्जर, उषा गुर्जर, विजय पटेल, ओपी गेहलोत, स्वच्छता नोडल अधिकारी नीलेश रघुवंशी, स्वच्छता निरीक्षक कन्हैयालाल चौहान, सहायक स्वच्छता निरीक्षक कुशल धौलपुरे सन्दीप चौहान सहित बड़ी संख्या में स्वच्छता प्रेमी उपस्थित थे।
Post a Comment