नागदा जं-गांव के मंदिर पर किया गया विधिक सहायता शिविर का आयोजन, न्यायाधीश ने जानकारी दी

MP NEWS24- गांव कचनारिया में विधिक सहायता शिविर का आयोजन राधा-कृष्ण मंदिर परिसर में किया गया। शिविर का शुभारंभ न्यायाधीश वंदना राज पाण्डेय, न्यायाधीश पुनम डामेचा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर चित्र पर माल्यार्पण कर किया।

इस अवसर पर न्यायाधीश पाण्डेय ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जानकारी के अभाव में महिलाओं को शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है, यदि किसी परिवार में बहु सास से पीड़ित है तो वह शिकायत कर सकती है, यदि किसी बुजूर्ग माता-पिता का बेटा पालन पोषण नहीं करता है तो एसडीएम कार्यालय में शिकायत कर अपना अधिकार प्राप्त कर सकते है। न्यायाधीश डामेचा ने कहा अपराधी को सजा देने के साथ अपराध को रोकना भी हमारी प्राथमिकता में शामिल होना चाहिए, किसी भी मामले में विवाद बढ़ाने के बजाए सकारात्मक पहल करके मामले को सुलझाया जा सकता है।
इस अवसर पर अभिभाषक संघ के पूर्व उपाध्यक्ष अब्दुल पठान, वरिष्ठ अभिभाषक भुपेश शर्मा, सुनील शर्मा, राजेश पाटीदार, अनिल मीणा, सरपंच दयाराम नरवर, नागजी, रामजी पटेल, मायाराम पटेल, संजू पटेल, कमल पटेल, पूर्व सरपंच रामकुमार आंजना, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता निर्मला रघुवंशी, आशा कार्यकर्ता कलाबाई आदि मौजूद रहे। संचालन वरिष्ठ अभिभाषक रमेशचंद्र चंदेल ने किया व आभार ग्राम सचिव सुनील शर्मा ने माना।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget