MP NEWS24- मध्यप्रदेश शिक्षक कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष स्वरूपनारायण चतुर्वेदी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि प्रदेश के शिक्षकों को 12, 24 और 30 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण करने पर क्रमोन्नती देने का आदेश पूर्व से ही है आपसे तो वर्षाे से शिक्षक वर्ग पदनाम परिवर्तन व अध्यापक सवर्ग पेंशन, ग्रेज्युटी की मांग करता आ रहा है लेकिन शिक्षक कई बार वादा किया गया परंतु अमल आज तक नहीं हुआ है यदि अब देना है तो पदनाम परिवर्तन तथा अध्यापक संवर्ग की पेंशन बहाली की सौगात दे तो सर्वथा उचित होगा।श्री चतुर्वेदी ने पत्र में इस और भी ध्यान दिलाया है कि मध्यप्रदेश में पदस्थ सहायक शिक्षक जिसकी प्रथम नियुक्ति वर्ष 1985-86 में हुई थी वो आज भी 36 वर्ष की सेवा एक ही पद पर पूर्ण कर वर्तमान में भी सहायक शिक्षक ही है जबकि उन्हें 12, 24 और 30 वर्ष की क्रमोन्नती विभाग द्वारा प्रदान कर दी गई है। यानी प्रदेश के हजारों सहायक शिक्षक उच्च श्रेणी शिक्षक, प्रधान अध्यापक व व्याख्याता का वेतन प्राप्त कर रहे है सरकार सिर्फ इनका पदनाम परिवर्तन कर दे तो प्रदेश के स्कूलों में वर्षों से रिक्त उच्च श्रेणी शिक्षक, प्रधान अध्यापक, व्याख्याताओं के पदो की पूर्ति आसानी से सरकार पर बिना एक धेले के भार के पदों की पूर्ति हो जाएगी।
श्री चतुर्वेदी ने पत्र के माध्यम से यह भी अनुरोध किया है कि वर्षों से सहायक शिक्षकों व अध्यापक संवर्ग को छला जा रहा है इस वर्ग के साथ न्याय जरूरी है। प्रदेश के सहायक शिक्षकों के पदनाम परिवर्तन व ढाई लाख अध्यापकों की पेंशन बहाल कर इन्हें नियमित शिक्षकों के समान ग्रेज्युटी प्रदान की जानी चाहिए सिर्फ क्रमोन्नती देने मात्र से इनकी समस्या का निराकरण संभव नहीं है शिक्षकों के साथ न्याय की गुहार है।
Post a Comment