MP NEWS24- विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा 25वाँ दीक्षा समारोह बुधवार को उज्जैन में सम्पन्न हुआ। इसमें वर्ष 2020 के होनहार विद्यार्थियों को राज्यपाल व उच्च शिक्षा मंत्री ने स्वर्ण पदक एवं उपाधि प्रदान की जिसमें नागदा पोरवाल समाज की बिटिया कु. सलोनी सुभाष मेहता को एम.एससी. रसायन शास्त्र में विश्वविद्यालय में टॉप करने दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक के साथ सम्मान किया गया। सलोनी मेहता की इस उपलब्धि पर नागदा पोरवाल युवा संगठन द्वारा भी उनके निवास पर पहुंच कर उनका स्वागत कर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया गया।इस मौके पर पोरवाल युवा संगठन अध्यक्ष आनन्द सेठिया, सचिव योगेश पोरवाल, राकेश वेद, शिवा पोरवाल, अनिल पोरवाल, पियुष सेठिया, अंशुल पोरवाल, भगवानलाल पोरवाल, पवन पोरवाल, अंकित पोरवाल, नवीन मेहता, सत्यनारायण पोरवाल, राजेश पोरवाल, सुभाष पोरवाल, राहुल पोरवाल, विनय पोरवाल उपस्थित थे।
Post a Comment